-
अफेयर और शादी के बाद भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक्ट्रेस सिंगल मदर हैं। हालांकि उन्होंने अपने पति से तालक तो नहीं लिया, लेकिन शादी से अलग होने के बाद इस एक्ट्रेस ने अपने पति पर कई इल्जाम लगाए थे। कभी लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ अफेयर में रह चुकी एक्ट्रेस ने ब्रेकअप के बाद इस टेनिस खिलाड़ी पर भी धोखा देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं शादी से पहले लिव इन में रहते जब ये एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थी तब शादी का फैसला लिया था। बॉलीवुड में अपने अच्छे करियर को छोड़कर घर बसाई इस एक्ट्रेस को न तो प्रेमी का साथ मिला था न ही पति का। तो चलिए जानें कि, पति और प्रेमी के लिए इस सिंगल मदर ने क्या कहा था।
-
फिल्म परदेस से रातों-रात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का करियर जब पीक पर था, तभी वह टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के प्यार में पड़ गई थीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-madhuri-dixit-had-to-sign-no-pregnancy-contract-at-the-behest-of-subhash-ghai-this-clause-was-made-for-first-time/1750570/ ">जब माधुरी दीक्षित को करना पड़ा था ‘नो प्रेग्नेंसी कांट्रेक्ट’ पर साइन, इसलिए बना था पहली बार ये क्लॉज </a> )
-
महिमा और लिएंडर का रिश्ता करीब 3 साल तक चला था और साल 2003 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। लिएंडर से अलग होने के बाद महिमा ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया था। महिमा का कहना था कि उनके साथ रिलेशन में रहते वह किसी और को भी डेट कर रहे थे।
-
लिएंडर के बाद साल 2006 में महिमा की मुलाकात आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से हुई। दोनों का रिश्ता लंबे समय तक चला था और लिव इन में रहते महिमा प्रेग्नेंट हो गई थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-was-furious-over-the-removal-of-four-month-pregnant-aishwarya-rai-from-half-the-film-director-madhur-bhandarkar-went-into-depression/1755863/ ">प्रेग्नेंसी में अमिताभ बच्चन की बहू एश्वर्या राय को फिल्म से कर दिया था आउट, डिप्रेशन में चले गए थे डायरेक्टर</a> )
-
प्रेग्नेंट होने के बाद छह महीने की प्रेग्नेसी के दौरान महिमा ने 19 मार्च 2006 को अमेरिका के 'लास वेगास' में गुपचुप शादी रचा ली थी।
-
शादी के कुछ महीनों बाद ही महिमा ने साल 2007 में अपनी बेटी अर्याना को जन्म दिया था, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही बॉबी और महिमा के बीच तनाव शुरू हो गया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akshay-kumar-actress-vidya-balan-was-furious-on-questions-on-pregnancy-she-said-i-am-not-a-child-making-machine/1755958/ "> प्रेग्नेंसी के सवाल पर जब बौखला गई थी अक्षय कुमार की ये एक्ट्रेस, कहा था- मैं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं </a> )
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी की पूर्व पत्नी के साथ कानूनी अड़चनों के कारण इस कपल के रिश्ते में दरार आनी शुरू हुई थी। इसके बाद महिमा ने 2011 में अपने पति बॉबी का घर छोड़ दिया था।
-
‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में महिमा ने बताया था शादी के बाद बॉबी ने बेटी अर्याना का स्कूल में एडमिशन के दौरान भी बहुत समस्या पैदा की थी। वह फादर के रूप में उसके फार्म पर साइन नहीं कर रहे थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/krushna-abhishek-wife-kashmera-shah-of-kapil-sharma-show-failed-14-times-in-pregnancy-people-taunted-on-her-figure/1757540/ "> प्रेग्नेंसी में 14 बार फेल हुई थीं कपिल शर्मा के दोस्त की पत्नी, दूसरी शादी और फिगर पर कसे थे लोगों ने ताने </a> )
-
महिमा ने बताया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में इश्यूज की वजह से उनके दो मिसकैरेज भी हुए थे। उन्होंने ये भी कहा कि बच्चे की कस्टडी के लिए खींचतान जैसी स्थिति आ गयी थी।
-
बात दें कि अब शाहरुख खान की एक्ट्रेस महिमा ने बॉबी से अब तक तलाक नहीं लिया है, बल्कि वह उनसे लंबे समय से अलग रह रही हैं और अपनी बेटी को अकेले ही पाल रही हैं। (All Photos: Social Media)