-
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के दीवाने पाकिस्तान (Pakistan) में भी कम नहीं रहे हैं। सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के साथ बातचीत में एक बार माधुरी ने बताया था कि पाकिस्तान की अजीब सी मांग सुनकर वह दहशत में आ गई थीं। हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि पाकिस्तान की इस घटिया मांग की जवाब एक समय कारगिल वार (kargil war) के रियल हीरो शहिद कैप्टन विक्रम बत्रा (Martyr Captain Vikram Batra) ने दिया था।
-
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे चहेती अभिनेत्रियों में एक रही हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी माधुरी का दीवाना रहा है। यही कारण था कि पाकिस्तानी दुश्मनों ने एक बार कहा था कि यदि माधुरी दीक्षित को उन्हें दे दिया जाए तो वह युद्ध रोक देंगे।( इस एक्टर की आखों में माधुरी दीक्षित को आती थी कशिश नजर, शर्म से हो जाती थीं लाल )
-
पाकिस्तान की इस बकवास मांग पर माधुरी ने सिमी ग्रेवाल संग बातचीत में बताया था कि वह पाकिस्तानियों की इस मांग से दहशत में थीं।
-
कैप्टन विक्रम बत्रा ने उस समय पाकिस्तान की इस घटिया हरकत पर मुंहतोड़ जवाब दिया था। परमवीर चक्र विजेता रहे विक्रम बत्रा ने कारगिल वॉर के समय पाकिस्तानियों को इसका जवाब दिया था।( माधुरी दीक्षित ने ‘गुलाब गैंग’ के लिए जब अपनी ही मां के साथ की थी चालाकी )
-
साल 1999 में कैप्टन विक्रम बत्रा के जज्बे और हिम्मत के चलते ही पाकिस्तान को अपनी सेना को पीछे तो करना पड़ा था। हालांकि, इस वार में विक्रम बत्रा शहीद हो गए थे। विक्रम बत्रा का इस मिशन में गुप्त नाम ‘शेरशाह’ रखा था।
-
साल 2017 में विक्रम बत्रा के जुड़वा भाई विशाल बत्रा ने एक शो में बताया था कि पाकिस्तानी सेना विक्रम बत्रा के रोडियो कम्युनिकेशन को डिस्टर्ब करती थी और तमाम धमकियां देते थे।( माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड स्टार्स की दोस्ती पर नहीं रहा कभी भरोसा, वजह सुनकर रह जाएंगे हैरान )
-
विशाल बत्रा ने बताया था कि जब पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि शेरशाह (विक्रम बत्रा का कोडनेम) यहां मत आना वरना तुम्हारी सबसे फेवरेट हीरोइन माधुरी दीक्षित को लेकर जाएंगे। पाकिस्तानियों ने कहा था कि माधुरी को दे दो युद्ध रोक देंगे।
-
इसे सुन विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानी सेना की तरफ बढ़ते हुए कहा था, माधुरी दीक्षित तो दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी है। तुम फिलहाल गोलियों से काम चला लो। बता दें कि यह कहते हुए विक्रम बत्रा ने दुश्मनों के तमाम बंकर्स उड़ा दिए थे। ( जब माधुरी दीक्षित को करना पड़ा था ‘नो प्रेग्नेंसी कांट्रेक्ट’ पर साइन, इसलिए बना था पहली बार ये क्लॉज )
-
विशाल बत्रा ने बताया था कि शहीद विक्रम बत्रा ने गोलियों से दुश्मनों को भूनते हुए विक्रम बत्रा की जुबां पर शब्द थे ‘ये हमारी ओर से, ये माधुरी दीक्षित की तरफ से’। बता दें कि कारगिल वार के इस रियल हीरो पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह हाल ही में रिलीज हुई है। (All Photos: Social Media)