-
ऐश्वर्या राय अधिकतर पूजा-पाठ में लाल साड़ी में ही नजर आती हैं।
-
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में भी ऐश ने लाल रंग की बनारसी पहनी थी। माथे पर लाल बिंदी और सिंदूर लगाए ऐश बेहद खूबसूरत लगी थीं।
-
बप्पा के दर्शन करने गईं ऐश भारतीय बहू की तरह लाल साड़ी और सिंदूर में नजर आई थीं
-
अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक के साथ ऐश माथे पर पल्ला लिए लाल साड़ी में जब बप्पा के दरबार में पहुंची तो लोगों की नजरे उनसे नहीं हटी थीं।
-
ब्लैक सूट में अभिषेक और पीले लहंगे में आराध्या संग ऐश लाल साड़ी में आकाश अंबानी की शादी में गई थीं।
-
बॉर्डर वाली रेड साड़ी पर ब्लैक ब्लाउज संग ऐश ने कंट्रास्ट मैचिंग के साथ ये साड़ी कैरी की थी।
-
बालों में गजरा लगा कर इस रेड साड़ी में ऐश ने फोटोशूट कराया था।
-
अपनी शादी के बाद बालाजी दर्शन को जब अभिषेक और ऐश पहुंचे तो वहां भी एक्ट्रेस लाल बनारसी साड़ी में नजर आई थीं। साथ में लाल बिंदी और सिंदूर ने उन पर चार चांद लगा दिया था।
-
Photos: Social Media