-
बॉलीवुड कोरियाग्राफी की दुनिया के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी इन दिनों सोशल मीडिया में लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। इसके पीछे कारण है उनका बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन। जी हां रेमो की पत्नी लिजेल डिसूजा ने लगभग साल भर में ऐसी फिटनेस पा ली है कि तस्वीर देख फैंस हैरान हो गए हैं। लिजेल ने हाल ही में अपनी फैट टू फिट जर्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स संग शेयर की हैं। (All Photos: Lizel D'souza Instagram)
-
लिजेल ने पिछले साल अक्टूबर से अपने बॉडी पर काम करना शुरू किया था। वह जिम में जमकर पसीना बहाती थीं। डाइट का भी खास ख्याल रखती थीं।
-
लिजेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का क्रेडिट अपने पति रेमो को दिया है। लिजेल ने लिखा कि मुझे लगातार मोटिवेट करने और मेरे नखरे सहने के लिए रेमो को ढेर सारा प्यार।
-
बता दें कि लिजेल दो बच्चों की मां हैं। शादी औऱ डिलिवरी के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था। लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने अपनी फिटनेस पाई वो वाकई काबिले तारीफ है।
-
रेमो कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनकी पत्नी लिजेल का ही है। रेमो के अनुसार हर मुश्किल घड़ी में लिजेल उनके साथ खड़ी रहीं।
-
आज बॉलीवुड में रेमो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक सफल बॉलीवुड कोरियोग्राफर होने के साथ ही निर्देशन की दुनिया में भी वह नाम कमा रहे हैं।