-  

बी-टाउन में समर फैशन का नया ट्रेंड बैकलैस ड्रेस के रूप में आ चुका है। बॉलीवुड डीवाज इन दिनों सबसे ज्यादा बैकलैस ड्रेस में नजर आ रही हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), दिशा पटानी (Disha Patani), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से लेकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) तक ने हाल के दिनों में बैकलैस ड्रैस कैरी की है। इन ड्रेसेज में बॉलीवुड डीवाज बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। तो चलिए देखें बी-टाउन की हसीनाओं की स्टाइलिश तस्वीरें।
 -  
ग्लैमर और हॉटनेस का तड़का लगाने में दिशा पाटनी टॉप पर हैं। दिशा ने बैकलेस टॉप और मिनी स्कर्ट में हाल ही में अपनी फोटो शेयर की हैं। इसमे वो काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं।
 -  
कैटरीना भी समर फैशन ट्रेंड सेट कर रही हैं। इन दिनों वह बैकलैस ड्रेस में सबसे ज्यादा नजर आ रही हैं।
 -  
दीपिक पादुकोण अपने स्टाइल स्टेमेंट के लिए जानी जाती हैं। दीपिका ने अपने इस्टाग्राम पर बैकलैस ड्रेस के साथ फोटो शूट कराया है।
 -  
केवल वेस्टर्न ही नहीं सारा अली खान ने अभी हाल ही में बैकलेस ब्लाउज के साथ कुछ ऐसा फोटोशूट करवाया कि हर कोई हैरान रह गया। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल कलेक्शन में रेडी सारा ने सफेद रंग के खूबसूरत लहंगे को पहना था। जिसकी अल्ट्रा बैकलेस चोली हर किसी को हैरान कर रही थी। फैंस जहां उनके इतने ग़ॉर्जियस लुक की तारीफ कर रहे थे तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। हालांकि उनकी ये बैकलेस चोली टॉक ऑफ द टाउन बन ही गई थी।
 -  
ग्लैमरस क्वीन मलाइका अरोड़ा ज्यादातर शार्ट्स ड्रेसेज और डीप नेकलाइन वाले आउटफिट में फैंस को टीज करते दिखती हैं। लेकिन अभी हाल ही में ईस्टर होम पार्टी के लिए मिस माला ने भी बैकलेस ड्रेस का चुनाव किया। जो उन्हें सेक्सी और स्टाइलिश एक साथ दिखाने में मदद कर रहा था। वहीं उनकी ये ड्रेस भी हर किसी तारीफ लूटने में कामयाब हुई।
 -  
जान्हवी कपूर आमतौर पर स्टाइलिश बट कंफर्ट लुक में नजर आती हैं। लेकिन खास मौकों पर उनका ग्लैमरस लुक फैंस को दिख ही जाता है। ऐसा ही कुछ नजर आया जब वो फिल्म की प्रमोशन के लिए बैकलेस टॉप में दिखीं। सिल्वर बैकलेस टॉप के साथ जान्हवी कपूर का हॉट अंदाज फैशन एक्सपर्ट की भी तारीफ बटोरने में कामयाब हो गया था।
 -  
सोनम कपूर फैशन ट्रेड सेटर मानी जाती है। बैकलैस ड्रेस में इन दिनों वह भी खूब ग्लैमरस तड़का लगा रही हैं।
 -  
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने फैशन का जलवा बिखरती रहती हैं। प्रियंका ने हाल ही में कई बार बैकलैस ड्रेस के साथ फोटो शूट कराया है। (All Photos: Social Media)