-

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा श्रीदेवी (Shri Devi)और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भले ही बहुत कम फिल्में की हैं, लेकिन उनकी अपनी कमाई संपत्ति बहुत है। जाह्नवी कपूर फिल्मों के अलावा भी कई अन्य माध्यम से कमाई करती हैं और यही कारण है कि उनके पास खुद का एक आलीशान बंगला और कारों कलेक्शन भी है। तो चलिए जाह्नवी कपूर की कमाई और उनके बंगले और गाड़ियों पर नजर डालें।
-
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने स्टाइल और फैशन के लिए भी खूब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
-
जाह्नवी कपूर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2018 में फिल्म धड़कन से किया था, लेकिन बेटी डेब्यू देखने से पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गई थी।
-
जाह्नवी कपूर अब अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी हैं और एक शाही जिंदगी जीती हैं।
-
जाह्नवी ने पिछले साल यानी दिसंबर साल 2020 में मुंबई के जुहू इलाके की अराया नाम की बिल्डिंग में अपना एक आलीशान खरीदा है।
-
उनके बंगले की कीमत करीब 39 करोड़ रुपये के लगभग है।
-
इतना ही नहीं उनके कारों के प्रति शौक का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने बंगले के साथ करीब 6 कारों की पार्किंग की जगह भी ली है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/see-bollywood-singham-ajay-devgan-and-kajol-palace-like-bungalow-he-is-the-owner-of-300-crores/1689725/"> 300 करोड़ के मालिक हैं अजय देवगन, देखें अंदर से कितना आलीशान है उनका घर</a>
-
जाह्नवी कपूर कई लग्जरी कारों की मालकिन हैं। जान्हवी के पास मर्सिडीज बेंज जीएलई कार है। जिसकी शोरूम कीमत करीन 75 लाख रुपये से लेकर 85 लाख रुपये तक है।
-
इसके अलावा जाह्नवी के पास एक ऑडी ए6 कार भी है। जान्हवी ने साल 2020 में करोड़ों की कीमत वाली लैंड रोवर रेजं रोवर स्पोर्ट एचएसई कार खरीदी थी।
-
जाह्नवी कपूर की नेट वर्थ की करीब 8 मिलियन डॉयर यानी 58 करोड़ रुपये के आसपास है।
-
जाह्नवी की सालाना कमाई 6 करोड़ के करीब बताई जाती है।
-
बता दें कि जाह्नवी फिल्मों से तो कमाई करती ही हैं इसके अलावा वह विज्ञापन, सोशल मीडिया पर ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी लाखों में कमाई करती हैं।
-
श्रीदेवी करीब 247 करोड़ रुपये की जायदाद की मालकिन थीं जो अब उनकी बेटियों की है।
-
जान्हवी को ज्वैलरी का भी काफी शौक है और उनकी बेटियों के पास मां की याद के रूप में मौजूद है।