-
48 साल की उम्र में भी मलाइका बेहद खूबसूरत, टोंड और बोल्ड नजर आती हैं। मलाइका का ब्लैक वार्डरोब कलेक्शन बेहद रिच है।
-
शॉपिंग से लेकर किसी फंक्शन तक में मलाइका ब्लैक ड्रेसेस को पहनने से नहीं चूकतीं।
-
खास बात ये है कि जब भी वह ब्लैक कलर कैरी करती हैं उनके एक्सेसरीज ही नहीं उनकी कार भी ब्लैक ही रहती है।
-
वेस्टर्न के साथ इंडियन डिजाइनर ड्रेस भी मलाका खूब पहनती हैं। हालांकि उनकी पसंद की बात करें तो वह वेस्टर्न ड्रेस में खुद को ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती ैं।
-
मलाइका ने जब ये ब्लैक थ्रेड और स्टोन वर्क वाला लांग फ्रंट ओपन कुर्ता पहना तो उनकी खूबसूरती का निखार और बढ़ गया था।
-
शूटिंग या आउटडोर में मलाइका अक्सर वन पीस पहनी नजर आती हैं। गौर की बात ये है कि इस दौरान अधिकतर वह ब्लैक ही पहनती हैं।
-
मलाइका का ये वन पीस शार्ट ड्रेस वेलवेट का है और इसे उन्होंने सिंपल सिल्वर और व्हाइट एक्सेसरीज के साथ कैरी किया था।Photos: Social Media