-
बिग बॉस-15 की शुरुआत जल्दी होने जा रही हैं। बिग बॉस -15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट फाइनलाइज होने के बाद सबसे ज्यादा क्रेज बिग बॉस का घर को देखने का होता है।इस बार बिग बॉस सबसे पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगा और इस बार इसे होस्ट सलमान खान नहीं, बल्कि करण जौहर (Karan Johar) करने वाले हैं। टीवी पर बिग बॉस सलमान खान (Salman Khan) करेंगे, अगर ये टीवी पर भी रियलिटी शो दिखाया गया तो। तो चलिए आज आपको बिग बॉस ओटीटी के घर की अंदर की कुछ तस्वीरें दिखाएं।
-
इस बार बिग बॉस का सीजन 6 महीने का होगा। सभी कंटेस्टेंट फाइनलाइज हो चुके हैं। बता दें कि ओटीटी पर बिग बॉस 6 हफ्ते बाद के प्रसारण के बाद ही इसे टीवी पर जारी किया जाएगा।( सलमान खान का ‘बिग बॉस-15’ में हो रहा बड़ा बदलाव, इस बार 6 महीने शो चलाने की हो रही तैयारी )
-
ओटीटी वर्जन के लिए मेकर्स ने बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर को साइन किया है। करण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होस्ट करेंगे।
-
बिग बॉस ओटीटी के घर के अंदर की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी हैं। किड्स रूम की थीम जैसा अंदर से घर नजर आ रहा है। ( शादी से पहले प्रेग्नेंसी की चाहत, बिग बॉस की कंटेस्टेंट समेत इन 5 एक्ट्रेसेज ने उठाया ये कदम )
-
बिग बॉस का ये रूम डार्करूम है या डाइनिंग रूम है, यह अभी क्लियर नहीं हो सका है। दीवारों पर कैमेर और बिग बॉस की आंखें नजर आ रही हैं।
-
बिग बॉस 15 का घर बेहद कलरफुल होगा। इसकी झलक बेहद इस तस्वीर से मिलती है। दीवारों पर स्टे वाल्ड के पोस्टर लगे हुए हैं।( सलमान खान के शो बिग बॉस में जब इन स्टार्स ने की थीं बोल्डनेस की हद पार, लिपलॉक कर मचाया था बवाल )
-
(All Photos: Social Media)
