-

स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को लोग उनके करेक्टर नेम यानी डॉ. मशहूर गुलाटी (Dr. Mashhoor Gulati) या गुत्थी (Gutthi) के नाम से ज्यादा जानते हैं। अपनी कॉमेडी से घर-घर पहचान बनाने वाले सुनील की वाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। सुनील की वाइफ आरती ग्रोवर (Aarti Grover) लाइमलाइट से दूर अपना बिजनेस संभालती हैं। आरती बेहद खूबसूरत होने के साथ ही फिट एंड बोल्ड भी नजर आती हैं। तो चलिए आज आपको सुनील ग्रोवर की पत्नी आरती से मिलाएं।
-
कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में सुनील डॉ गुलाटी बने थे तो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी से लोगों के दिलों पर राज किया था, लेकिन असल जिंदगी में सुनील के दिल उनकी वाइफ आरती राज करती हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/tarak-mehta-ka-ooltah-chashma-fame-jethalal-aka-dilip-joshi-know-all-about-asit-modii-show-lead-actors-real-life-partener/1590950/">लाइमलाइट से दूर हैं ‘जेठालाल’ की रियल लाइफ पत्नी, जानिए क्या करती हैं दिलीप जोशी की वाइफ</a>
-
साल 1996 की फिल्म प्यार तो होना ही था से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुनील ग्रोवर को कॉमेडी का शौक बचपन से था। फिल्मों से इतर वह टीवी पर कॉमेडी करने लगे। हालांकि वापस से अब वह फिल्मों की ओर रुख कर चुके हैं, लेकिन कॉमेडी को वह कभी नहीं छोड़ना चाहते।
-
सुनील की एक्टिंग, कॉमेडी के साथ ही उनके बारे में अधिकतर ही लोगों को जानकारी मिलती रहती हैं, लेकिन उनके घर परिवार के बारे में लोगों को पता नहीं है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/nana-patekar-wiki-bio-networth-income-property-wife-marriage-see-how-sunny-deol-costar-lives-lonely-without-his-wife/1611885//"> बिना तलाक सालों से पत्नी से अलग रहते हैं नाना पाटेकर, जानिए कौन हैं और क्या करती हैं वाइफ</a>
-
सुनील ग्रोवर की पत्नी आरती ग्रोवर पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपने इस बिजनेस में ही खुद को बिजी रखती हैं।
-
बता दें कि सुनील और आरती का एक बेटा भी है। बेटी की परवरिश और खुद के काम में व्यस्त रहने वाली आरती को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। आरती सिनेमा और टीवी की दुनिया से दूर सादगी भरी ज़िंदगी गुजारना पसंद करती हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/tarak-mehta-ka-ooltah-chashma-fame-jethalal-aka-dilip-joshi-know-all-about-asit-modii-show-lead-actors-real-life-partener/1590950/">लाइमलाइट से दूर हैं ‘जेठालाल’ की रियल लाइफ पत्नी, जानिए क्या करती हैं दिलीप जोशी की वाइफ</a>
-
सोशल मीडिया में भी आरती की ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। हालांकि, सुनील सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। बता दें कि , कपिल शर्मा और सुनील के बीच हुए मतभेद के कारण उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया था। (All Photo: social Media)