-
हेमा की दोस्त ने टीवी शो जीना इसी का नाम में बताया था हेमा पहले किसी और से शादी करना चाहती थीं। (सनी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी की सांसद होने के साथ ही एक इंटरनेशन भरतनाट्यम डांसर भी हैं। एक्टिंग से पहले उनके लिए डांसिंग रहा है। (सौतेली मां हेमा मालिनी के नाम पर ली थी धर्मेंद्र के बेटों ने कसम, बॉबी देओल रहे निभा, लेकिन सनी देओल की मजबूरी में गई थी टूट )
-
हेमा अपनी मां के साथ चेन्नई के भरतनाट्यम सीखने के लिए रही थीं। हेमा बचपन में ही डांस में परफेक्ट हो गई थीं और जब स्टेज पर अपनी परफार्मेंस देती थीं तो लोग उन्हें देखते ही रह जाते थे।
-
हेमा ने कहा था कि धर्मेंद्र के साथ फिल्म करना अब संभव ही नहीं है। कारण पूछे जाने पर हेमा ने कहा कि, ये सवाल आप धर्मेंद्र से पूछिएगा।
-
हेमा ने बताया कि वह करीब 14 साल की थी और वह युवक स्कूल पहुंचकर गेट पर गार्ड को उनके नाम का एक खत दिया और चला गया।
-
खत प्रिंसपल के पास पहुंचा और गलतफहमी हो गई। प्रिसिंपल को लगा किसी ने उनके लिए प्रेमपत्र भेजा है। बिना खत खोले ही प्रिसिंपल ने उनकी खूब डांट लगाई थी। (शादीशुदा धर्मेन्द्र को पहली पत्नी से हेमा मालिनी ने इस वजह से नहीं किया अलग, हीमैन संग रिश्ते पर ड्रीमगर्ल का खुलासा )
-
हेमा ने बताया था कि वह कुछ समझ नहीं पा रही थीं। प्रिंसिपल ने उनसे कहा था कि वह यह पत्र ले जाकर अपनी मां को दिखाएं।
-
धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के साथ टॉक शो में अपने और धर्मेंद्र के परिवार के बारे में बहुत सी बातें की थीं।( सनी देओल जब अमृता सिंह के साथ रहते हुए किसी और को दे बैठे थे दिल, ऐसे खुला था राज )
-
मां ने बताया था कि उनकी डांस परफारमेंस से खुश होकर उस शख्स ने उन्हें प्रशंसा की चिट्ठी लिखी है।(All hotos: Social Media)