-
जेनेरेशन नेक्स्ट की आइकोनिक और स्टाइलिश डीवाज 90 के दशक के सेलेब्रिटीज की बेटियां बन रही हैं। उनके स्टाइल, लुक और फैशन ट्रेंड्स को खूब फॉलो किया जा रहा है। इस लिस्ट में 90 के दशक की एक्ट्रेस, एक्टर और क्रिकेटर की बेटियां शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रवीना टंडन (Raveena Tandon) और काजोल (Kajol) की बेटियां शामिल हैं। तो आइए आपको बताएं कि फैंस के मामले में ही नहीं बल्कि अपने स्टाइल स्टाइलिश लुक में किसी बेटी टॉप पर है।
-
90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की बेटी समीरा भी जेन नेक्स्ट की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। हालांकि समीरा फैंस के मामले में बहुत रिच नहीं हैं, क्योंकि उनका पब्लिक अपियरेंस कॉफी कम होता है, लेकिन जब भी वह नजर आती हैं तो पापाराजी के कैमरे उनकी ओर मुड़ जाते हैं। पहले की तुलना में समीरा अब बेहद स्टाइलिश हो चुकी हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-wife-and-aishwarya-rai-mil-jaya-bachchan-to-sunny-deol-actress-rani-mukherjee-know-the-actual-height-of-these-6-superstar-actresses/1716291/"> देखने से नहीं लगतीं पर हैं बहुत छोटी, इन 6 फेमस एक्ट्रेसेज की की हाइट जान रह जाएंगे दंग</a> )
-
अभिनेत्री जूही चावला भी 90 के दशक में खूब जलवा बिखेरी थीं। अब उनकी बेटी जाह्नवी मेहता की बारी आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी मेहता जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। जाह्नवी भी जूही की तरह बेहद सौम्य सी नजर आती हैं। स्टाइल के मामले में भी वह किसी से पीछे नहीं हैं।
-
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। उनकी स्टाइलिश फोटो को देख कर जेन नेक्स्ट ही नहीं हर कोई दीवाना हो रहा है। सुहाना का फैशन सेंस और लुक दोनों ही काफी चेंज हो चुका है। वह बेहद खूबसूरत नजर आने लगी हैं। सेकेंड टॉप स्टाइलिश स्टार किड सुहाना बन चुकी हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/these-tv-actors-are-look-alike-of-famous-bollywood-stars/1500179/"> बॉलीवुड स्टार्स की कॉपी हैं ये टीवी एक्टर्स, हूबहू मिलती है शकल, कोई भी खा जाए धोखा</a> )
-
90के दशक में काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने अपने स्टाइल और फैशन में काफी बदलाव किया है और यही वजह है कि वह अब बेहद खूबसूरत नजर आने लगी हैं।
-
बॉलीवुड मस्त-मस्त गर्ल अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी जेन नेक्स्ट डीवाज की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। राशा भी अपनी मां रवीना की तरह ही बेहद स्टाइलिश लगने लगी हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-costar-rani-mukherji-to-mahesh-bhatt-daughter-alia-know-the-actual-height-of-top-bollywood-actresses/1510933/"> सफलता के बीच नहीं आने दिया छोटा कद, जानिए कितनी है इन एक्ट्रेसेज की असल हाइट</a> )
-
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर टॉप स्टाइलिश डीवाज में शुमार है। उनके फैंस ही नहीं उनका ड्रेसिंग सेंस भी टॉप पर है। मां अंजलि की कॉपी नजर आने वाली सारा सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। (All Photos: Social Media)