-
बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जिनकी सौतेली मां हैं और उनके संबध अपनी मां से बहुत अच्छे हैं, लेकिन कुछ एक अपवाद भी हैं। यहां आपको कुछ ऐसे सेलेब्रिटीज से मिलवाने जा रहे हैं जिनके अपनी मां से संबंध या तो अच्छे रहे हैं या बुरे, लेकिन वे अपनी दूसरी मांओ को नाम से ही बुलाते हैं। पूजा बेदी (Pooja Bedi) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ ही आइए जानें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan), सनी देओल (Sunny Deol) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का अपनी दूसरी मांओं से कैसा संबंध रहा है और वे पब्लिकली अपनी दूसरी मांओं को कैसे एड्रेस करते हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है। सारा और करीना की उम्र में मां-बेटी जैसा अंतर नहीं है और यही कारण है कि सारा करीना को उनके नाम से बुलाती हैं। करीना भी खुद को दूसरी मां कहलाना पसंद नहीं करती हैं। सारा पब्लिकली करीना को नाम से बुलाती हैं और खुद का अच्छा दोस्त बताती हैं।
-
फरहान अख्तर अपनी दूसरी मां शबाना आजमी को नाम से बुलाते हैं। हालांकि ट्विटर पर एक बार फरहान का शबाना नाम लेना यूजर्स को खल गया था और उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। यूजर्स ने फरहान को नसीहत दी थी कि वह अपनी मां का नाम न लें। हालांकि भले ही फरहान अख्तर अपनी दूसरी मां शबाना का नाम लेते हैं, लेकिन उनका संबंध उनसे बहुत अच्छा है।
-
सनी देओल भी अपनी दूसरी मां हेमा मालिनी को ‘हेमाजी’ नाम से बुलाते हैं। हालांकि वह उनका नाम बहुत कम लेते हैं और नाम लिए बैगर ही उनके बारे में बात करते हैं, लेकिन जहां नाम की जरूरत आती है वहां वह उन्हें मां नहीं बल्कि हेमाजी कहते हैं। बता दें कि हेमा मालिनी और उनकी दोनों ही बेटियों से सनी के अच्छे संबंध हैं।
-
अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर ने मोना कपूर को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी की थी और ये बात उस समय अर्जुन कपूर को पसंद नहीं आई थी। हालांकि अर्जुन छोटे थे लेकिन वे इसी कारण फूड डिसॉडर के शिकार हो गए थे। अर्जुन ने श्रीदेवी के जीते जी कभी न तो उनसे बात की न ही उनकी बेटियों से कोई संपर्क रखा था। अर्जुन अपनी दूसरी मां को श्रीदेवी ही बोलते थे। श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन ने अपनी दोनों सौतेली बहनों को न केवल संभाला बल्कि उनके साथ संबंध भी अच्छा हो गया है।
-
कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी पूजा बेदी का भी अपनी चौथी मां से संबंध बहुत अच्छा नहीं है। बता दें कि कबीर बेदी ने जब परवीन दुसांझ से शादी की थी तो पूजा बेदी बेहद नाराज हुई थीं। परवीन दुसांझ पूजा से पांच साल छोटी हैं। इतना ही नहीं पूजा ने सोशल मीडिया पर परवीन दुसांझ को डायन करार दिया था, हालांकि तुरंत उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था लेकिन स्क्रीनशॉट यूजर्स ने निकाल लिए थे। (All Photos: Social Media)
