-
अपने एक-एक डांस मूव्स से लोगों का दिल धड़काने वाली पॉपुलर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कभी सपना 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा थीं। हरियाणवी गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' से फेमस हुई सपना आज आलीशान बंगले और कई लग्जिरियस गाड़ियों की मालकिन हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सपना को गरीबी के कारण अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा था। मेहनत और बेहतरीन डासिंग के बलबूते सपना ने न केवल अपने घर परिवार की देखभाल की बल्कि अब करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी हैं। तो चलिए आज आपको डांसर के आलीशान घर के अंदर की तस्वीरों को दिखाने के साथ उनकी कमाई और लग्जरी गाड़ियों के बारे में बताएं।
-
25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना के पिता की साल 2008 में मौत हो गई थी। तब वह महज 18 साल की थीं। पिता की मौत के बाद गरीबी का आलम यह था कि उन्हें अपना घर गिरवी रखना पड़ा था। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/know-the-earnings-per-episode-of-the-kapil-sharma-show-by-archana-puran-singh-kiku-sharda-sumona-chakraborty-bharti-singh-and-krishna-abhishek/1692932/">किकू शारदा और सुमोना से दोगुना चार्ज करती हैं अर्चना पूरन सिंह, ‘द कपिल शर्मा’ शो से इतनी फीस लेते हैं एक्टर्स</a>
-
घर परिवार को संभाले के लिए सपना ने अपने शौक 'नृत्य' और 'गायन' को ही करियर बना लिया और इसमें वह इतनी पॉपुलर हुईं की उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
-
उनके शो की डिमांड किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। आज वह एक शो का चार्ज करीब 2 से 3 लाख लेती हैं। इस हिसाब से वह एक महीने में 20 से 22 दिन के कार्यक्रम में करीब 50 लाख रुपए कमा लेती हैं। हालांकि, उनकी फीस की पुष्टि नहीं हुई है। 'biographywiki.net' वेबसाइट के मुताबिक सपना चौधरी की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/see-the-photos-of-kapil-sharma-bungalow-and-the-royal-car/1686503/"> कभी डिप्रेशन से हो गया था कपिल शर्मा का बुरा हाल, अब करोड़ों के बंगले और रॉयल कार के हैं मालिक</a>
-
सपना के पास ऑडी और फॉर्च्यनर,Q7 और BMW7 सीरीज जैसी शानदार कारें हैं। सपना पहले दिल्ली के नजफगढ़ में करोड़ों के बंगले में रहती थी, लेकिन अब सपना नजफगढ़ से बाहर सिटी में एक अपार्टमेंट में रहती हैं। ये अपार्टमेंट काफी बड़ा जहां वो अपनी मां-भाई और भाभी के साथ रहती हैं।
-
सपना की पहली बार उन्हें अपने डांस के लिए 3100 रुपए मिलते थे। लेकिन अब सपना एक कार्यक्रम से दो से तीन लाख रुपये तक कमा लेती हैं।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/alia-bhatt-the-owner-of-74-million-also-has-apartments-in-london-and-mumbai-see-photos/1688390/"> लंदन में अपार्टमेंट से लेकर आलीशान गाड़ियों तक की मालकिन हैं आलिया भट्ट, 74 करोड़ है संपत्ति</a>
-
सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर भी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार्स से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। सपना अब एक बच्चे की मां भी हैं और कभी उन्होंने गुपचुप तरीके से हरियाणवी सिंगर और एक्टर वीर साहू से जनवरी 2020 में शादी की थी। मां बनने के बाद अब सपना वापस से स्टेज परफॉर्मेंस देना शुरू कर दिया है।
-
सपना को पेड़ पौधों से काफी लगाव है, इसके लिए उन्होंने घर के बाहर गार्डन के साथ साथ घर के अंदर भी तमाम इंडोर प्लांट से घर को फ्रेश लुक दिया है। (All Photo: itssapnachoudhary/Instagram)