-

बॉलीवुड के मुन्नाभाई उर्फ संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने जीवन का बहुत सा समय जेल में बीता दिया था। 1993 मुंबई बम ब्लास्ट केस (1993 Mumbai bomb blast case) में 28 नवंबर 2006 को संजय दत्त को गैर कानूनी हथियार रखने का दोषी पाया गया था और सज़ा दी गई थी। हालांकि, बाद में टाडा केस से उन्हें आरोप मुक्त कर दिया गया था, लेकिन जब वह जेल में थे तो उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) को अपने बच्चों से बहुत झूठ बोलने पड़ते थे। ये बात खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताई थी। संजय दत्त अपने बच्चों को लेकर बहुत संवेदनशील थे और चाहते थे कि उन्हें बहुत कुछ बातें उनके बारे में न पता चलें।
-
संजय दत्त ने बताया था कि जेल में रहने की बात अपने बच्चों को कभी नहीं बताना चाहते थे। वह कभी अपने बच्चों से जेल न मिले न मान्यता को लाने के लिए कहते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/why-did-you-cast-in-sanju-when-sanjay-dutt-took-ranbir-kapoor-fun-at-party/1713219/"> तुझे ‘संजू’ में क्यों कास्ट किया- संजय दत्त ने भरी पार्टी में लिये थे रणबीर कपूर के मजे </a> )
-
संजय दत्त ने बताया कि उनका कलेजा तब धक से कर गया था जब उनके बेटे ने जेल से बाहर आने के बाद पूछा था कि, पापा आप जेल में थे क्या?
-
संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने झूठ तो नहीं बोला लेकिन बच्चों को बताया कि वह क्यों जेल गए थे इस बात की जानकारी जब वह बड़े होंगे तो जरूर देंगे।
-
संजय दत्त ने कहा कि इस बात का वह भगवान से शुक्र मनाते हैं कि जब वह जेल गया तो मेरे दोनों छोटे बच्चे दो साल के थे तो उन्हें कुछ याद नहीं कि मैं कहां गया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sanjay-dutt-mother-nargis-and-sunil-dutt-marriage-divorce-relationship-bonding-know-all-about-it/1709338/ "> सुनील दत्त की लाई साड़िया नहीं पहनती थीं नर्गिस, पूछने पर पति से बस ये कहती संजय दत्त की मां </a> )
-
संजय दत्त ने मान्यता को साफ मना किया था कि मैं बच्चों को जेल में मुलाकात के लिए लाने के लिए भी कहूं, तो वह कभी उन्हें लेकर नहीं आएंगी। वहनहीं चाहता था कि मेरे बच्चे मुझे कैदी के ड्रेस में देखें।
-
संजय दत्त ने बताया कि जब बच्चे बड़े होने लगे तो वह उन्हें खोजते थे और मान्यता से पूछते थे कि वह कहां हैं? तब मान्यता उन्हें कहती थीं कि वह कहीं बहुत दूर पहाड़ो में शूटिंग कर रहा हूं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/madhuri-dixit-sanjay-dutt-relationshipwhen-tina-ambani-ex-first-wife-richa-sharma-said-nene-wife-has-cheated-sunil-dutt-son/1698438/"> ‘माधुरी दीक्षित के धोखे से टूट गए थे संजू..’, जब संजय दत्त की पहली पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप </a> )
-
संजय ने बताया था कि आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट हो चुके हैं और उनके बच्चे कहते थे कि अगर पहाड़ में हैं तो फोन लगाओ… तो मान्यता कहती थी की पापा जहां शूटिंग कर रहे हैं वहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं होता है।
-
संजय दत्त ने बताया था कि ये उनका सौभाग्य था कि जेल में एक महीने में 2 बार अपने परिवार से बात करने की परमिशन मिल जाती थी। तब मैं बच्चों से कहता था कि वह अभी पहाड़ से नीचे आए हैं और फिर 15 दिनों के लिए पहाड़ पर वापस चले जाएंगे। (All Photos: Social Media)