-
‘द कपिल शर्मा शो’ में आयुष शर्मा ने खुलासा किया था कि वहअपनी शादी में आमिर खान के ऊपर गिर गए थे। आयुष ने नवंबर 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की थी।
-
आयुष ने अपनी बारात से जुड़ा किस्सा सुनाया कि वह जब घोड़ी पर बारात लेकर अर्पिता के घर पहुंचे रहे थे तब उन्हें बीच-बीच में अर्पिता के मैसेज आ रहे हैं कि वो अभी नहीं तैयार नहीं हैं।
-
आयुष का कहना था कि अर्पिता उनसे घोड़ी थोड़ी धीरे चलाने के लिए बोल रही थीं औश्र वह बार-बार यह बता रहे थे कि वह घोड़ी नहीं चला रहे।
-
कपिल से आयुष ने बताया कि वह जैसे ही वहां पहुंचे तो आमिर भाई आए और उन्होंने बोला, वह आपको घोड़ी से उतारते हैं।
-
आयुष का कहना था कि तभी उनकी सलवार उनके पैरों में अटक गई और वह आमिर भाई के ऊपर जा गिरे।
-
आयुष ने बताया कि वह उन्हें घोड़ी से उतारने आए थे और वह उनके ही ऊपर गिर पड़े थे।
-
आयुष ने बताया कि वह पूरी शादी में बेहद शर्मिंदा महसूस कर रहे थे और आमिर खान के सामने आने से कतराते रहे थे।
-
Photos: Social Media