-
रवीना टंडन से लेकर श्रीदेवी और दीप्ति नवल तक ने टीवी शोज में भी अपना भाग्य आजमाया था, लेकिन यहां उनका सिक्का नहीं चल सका। तो चलिए जानें कौन सी एक्ट्रेस किस सीरियल में नजर आई थी।
-
साल 2004 में ‘साहिब बीवी गुलाम’ से बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपना टीवी डेब्यू किया था, लेकिन ये शो कुछ कमाल नहीं कर सका और छह महीने में बंद कर दिया गया था।
-
सस्पेंस फैमिली ड्रामा लौट आओ तृषा से सलमान खान की एक्ट्रेस रही भाग्यश्री ने टीवी पर कमबैक किया था लेकिन ये शो भी बहुत कमाल नहीं कर सका था।
-
श्रीदेवी ने भी साल 2004 में टीवी सीरियल में कदम रखा था। सीरियल “मालिनी अय्यर” में मुख्य भूमिका निभाने के बाद भी ये शो बहुत अच्छी टीआरपी नहीं बटोर सका था।
-
सीरियल मेरी आवाज ही पहचान में जरीना वाहब भी अपने एक्टिंग का जादू नहीं चला सकी थीं।
-
साल 2015 में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अजीब दास्तां हैं ये से टीवी पर कमबैक किया था। लेकिन सोनाली का जादू शो पर नहीं चल सका और जल्दी ही ये शो बंद हो गया था।
-
साल 1985 में सिंहासन बत्तीसी से बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2005 में काव्यांजलि समेत कई शो में वह नजर आई थीं। उनका आखिरी शो सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला था। सभी शो में वह साइड किरदार बन कर ही रह गई थीं।
-
सीरियल मेरी आवाज ही पहचान में वेटरन एक्ट्रेस दीप्ति नवल भी नज़र आई थीं, लेकिन वह भी अपना कमाल नहीं दिखा सकी थीं। ये सीरियल लता मंगेशकर और आशा भोंसले की ज़िंदगी पर आधारित था।
-
एक्ट्रेस अमृता राव भी टीवी सीरियल का दांव लगा चुकी हैं। मेरी आवाज ही पहचान शो में अमृता का जादू नजर नहीं आया था। Photos: Social Media