-
फिल्म अंतिम का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। इसे देखने वाले बालिका वधू की गुड़िया का ग्लैमरस अंदाज देखकर ही दंग रह गए। टीवी शो में बेहद सिंपल सी नजर आने वाली महिमा अब काफी बदल गई हैं।
-
टीवी इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री करने वाली महिमा मकवाना बड़े पर्दे पर सलमान खान की हीरोइन बनकर सामने आ रही हैं। हालांकि इससे पहले महिमा ने कई और शो में काम किया है, लेकिन बॉलीवुड में वो सलमान की फिल्म अंतिम से डेब्यू कर रही हैं।
-
महिमा मकवाना ने 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली बार वो टीवी शो ‘मोहे रंग दे’ में नजर आई थीं।
-
बता दें कि महिमा ने बहुत ही छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया था। महिमा मकवाना के पिता एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते थे और उनकी मौत के बाद अकेले मां ने उन्हें और उनके बड़े भाई को संभाला था।
-
महिमा की लाइफ में टर्निंग पॉइंट टीवी शो ‘बालिका वधू’ बना। इस शो में वह गुड़िया के किरदार में नजर आईं और घर-घर में उनकी पहचान बन गई।
-
महिमा मॉडलिंग भी करती हैं और एक बेहतरीन डांसर भी हैं।
-
साल 2017 में वे तेलुगु फिल्म ‘वेंकटपुरम’ में दिखाई दी थी और इसी फिल्म से उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा था। Photos: Social Media