-
बॉलीवुड स्टार्स अपनी कलाकारी के साथ ही अपने आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। कोई महंगी गाड़ियों का शौक रखता है तो कोई महंगी घड़ियों का। कोई महंगे चश्मों का दीवाना है तो कोई शानदार जूतों का। बहुत से सेलिब्रिटीज अपने आलीशान बंगले के लिए भी मशहूर हैं। आलम ये है कि मुंबई घूमने जाने वाले लोग अकसर शाहरुख खान के बंगले मन्नत या फिर अमिताभ के घर जलसा के बाहर तस्वीरें खिंचवाते भी दिख जाते हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के फेमस स्टार्स के आशियानों की कीमत के बारे में:
-
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की कीमत 60 करोड़ बताई जाती है। (Photo: @salmankhanfanclub/instagram)
-
सैफ अली खान ने मुंबई के फॉर्च्यून हाइट्स में 4 अपार्टमेंट लिए हैं। इन सारे की कुल कीमत 48 करोड़ के लगभग है।(Photo: Inuth)
-
अक्षय कुमार के पास जुहू में सी-फेसिंग बंगला है। इस घर की अनुमानित कीमत 80 करोड़ बताई जाती है।।(Photo: Inuth)
-
रणबीर कपूर ने साल 2016 में मुंबई के पाली हिल्स में अपना घर 'वास्तु' खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वास्तु' की कीमत 35 करोड़ रुपये है।(Photo: @Ranbirkapoorfc/Instagram)
-
जॉन अब्राहम के आशियाने का नाम है विला इन द स्काय। बांद्रा स्थित इस घर की कीमत 75 करोड़ बताई जाती है। (Photo: Inuth)
-
बॉलीवुड के किंग खान का बंगला किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है। लोग आते हैं और उनके घर के बाहर तस्वीरें खिंचवाते हैं। मन्नत की कीमत 200 करोड़ के लगभग बताई जाती है। (Photo: InUth)
-
शाहिद कपूर ने हाल ही में वर्ली में अपना घर खरीदा है। इस घर में वह साल के अंत तक शिफ्ट हो सकते हैं। घर की अनुमानित कीमत 56 करोड़ बताई जा रही है। (Photo: @Mirarajpoot/instagram)