-
देव आनंद के स्टारडम और स्टाइल से उस समय की फेमस डांसर हेलेन भी प्रभावित थीं। हाल यह था कि उनकी एक झलक पाने के लिए वो बेकरार रहती थीं।
-
मायापुरी के लेखक अली पीटर जॉन का कहना था कि हेलेन ही नहीं, देव आनंद को पसंद करने वाली बहुत सी एक्ट्रेसेस थीं, खासकर जो उनके साथ काम कर चुकी थीं। इसे भी पढ़ें – 28 साल छोटी जीनत अमान को शादीशुदा देव आनंद करने वाले थे प्रपोज, राज कपूर ने फेरा था पानी
-
अली का कहना था कि हेलेन की दीवानगी सबसे हटकर थी। हेलेन देव आनंद की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहती थीं। इसे भी पढ़ें – देव आनंद ने इंदिरा गांधी के विरोध में जब बना ली थी अपनी पार्टी, रातों-रात हटाया था एक्टर से बैन
-
अपने लेख में अली ने बताया था कि हेलेन महबूब स्टूडियो में घंटों केवल देव आनंद को देखने के लिए चली जाया करती थीं। इसे भी पढ़ें – फैन की हरकत से जब हवा में लटक गई थी हेमा मालिनी की केबिल कार, देव आनंद ने तब की थी मदद
-
हेलेन ने बाद में देव आनंद संग कई फिल्मों में काम भी किया था, लेकिन उनकी दीवानगी देव आनंद को लेकर कम नहीं हुई थी। इसे भी पढ़ें – कभी गर्ल्स स्कूल में पढ़ते थे देव आनंद, पिता ने एक्टर की इस खास कमी के की वजह से कराया था एडमिशन
-
हेलेन ने खुद अली को बताया था कि महबूब स्टूडियो वह कई बार केवल देव आनंद को देखने जाया करती थीं। इसे भी पढ़ें – जब अपनी फिल्म ऱिलीज करवाने के लिए देव आनंद ने इंदिरा गांधी से की थी गुजारिश
-
बता दें, कि देव आनंद को वहीदा रहमान से लेकर आशा पारेख, राखी, जीनत सभी पसंद किया करती थीं। Photos: Social Media
