-
जोड़ियां तो ऊपर वाला ही बनाता है, लेकिन कई बार ये डॉयलाग्स फिल्मी सितारों के लिए सच साबित नहीं होता। सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन-1 के विनर रह चुके राहुल राय (Rahul Roy) के साथ तो कुछ ऐसा ही दिखता है। फिल्म आशिकी से लोगों के दिलों में छाए राहुल को असल जिंदगी में प्यार नसीब नहीं हुआ। बड़े अरमानों से उन्होंने शादी तो की , लेकिन ये शादी चल नहीं सकी। क्यों? चलिए बताएं।
-
साल 1990 में फिल्म आशिकी रिलीज हुई थी और इस फिल्म से ही रातों-रात फिल्म के एक्टर राहुल रॉय स्टार बन गए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/big-change-is-happening-in-salman-khan-bigg-boss-15-show-timing-is-6-months/1761657/ "> सलमान खान का ‘बिग बॉस-15’ में हो रहा बड़ा बदलाव, इस बार 6 महीने शो चलाने की हो रही तैयारी </a> )
-
राहुल रॉय की फिर तेरी कहानी याद आई भले ही पर्दे पर बहुत कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन पूजा भट्ट संग उनकी करीबी की खबर उन दिनों खूब उड़ी थी, लेकिन फिल्म के रीलीज होने के बाद ये चर्चे भी खत्म हो गए।
-
उसके बाद राहुल का नाम मनीषा कोइराला से भी जोड़ा गया, लेकिन कभी किसी ने इन रिश्तों पर बात नहीं की। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-actress-parveen-babi-fell-in-love-thrice-but-could-not-find-true-life-partner/1763419/ "> तीन बार प्यार में पड़कर भी अधूरी रही थी अमिताभ बच्चन की इस एक्ट्रेस की प्रेम कहानी, नहीं मिला सच्चा जीवनसाथी </a> )
-
इसके बाद राहुल की लाइफ में राजलक्ष्मी खानविलकर की एंट्री हुई। हालांकि, राजलक्ष्मी की पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन उनका तलाक एक्टर समीर सोनी से हो चुका था।
-
राजलक्ष्मी राहुल साल 1998 में डेटिंग शुरू की और दो साल बाद शादी कर लिए। साल 2000 दोनों ने शादी कर ली।
-
इसी बीच राहुल बिग बॉस सीजन 1 में शामिल हुए और शो के विनर भी बनें। लेकिन असल जिंदगी में वह बहुत कुछ लूज करते जा रहे थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/divyanka-tripathi-ankita-lokhande-parth-samthaan-and-these-celebs-will-not-be-a-part-of-bigg-boss-15/1756325/ ">सलमान खान के शो ‘बिग बॉस-15 का इन सेलेब्स ने ठुकराया ऑफर, देखिए लिस्ट </a> )
-
राहुल क्योंकि बॉलीवुड से इतर कहीं नहीं जाना चाहते थे और उनकी पत्नी राजलक्ष्मी ऑस्ट्रेलिया में अपना स्पा और सैलून चलाती थी। दोनों के बीच मिलना बहुत कम होता था। साल में तीन से चार बार की मुलाकात रिश्तों में दूरी बनाती गई।
-
साल 2014 में राहुल और राजलक्ष्मी ने अपनी 14 के रिश्ते को खत्म कर दिया और तलाक लेकर अलग हो गए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/ravi-kishan-reel-wife-rani-chatterjee-want-romance-with-bigg-boss-13-winner-siddharth-shukla/1471701/ ">रानी चटर्जी बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट के साथ करना चाहती हैं रोमांस, बताया था असली मर्द </a> )
-
राजलक्ष्मी राहुल से 11 साल छोटी थी लेकिन इसके बावजूद राहुल को उन्होंने मुश्किल समय में संभाला था, लेकिन किस्मत ने दोनों का साथ नहीं था। राज लक्ष्मी से अलग होने के बाद राहुल तन्हा जिंदगी जी रहे हैं। (All Photos: Social Media)