-
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल कही जाने वाली प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (IPL Franchise Punjab Kings) के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। प्रीति इस टीम की मालकिन हैं, लेकिन आपको पता है कि प्रीति इस स्पोर्ट्स से जुड़ कर अपने पापा दुर्गानंद जिंटा को एक तरह से श्रद्धांजलि दी है। प्रीति ने अपने पापा की इच्छा पूरी करने के लिए खुद को क्रिकेट से जोड़ा है। तो चलिए आज प्रीति और उनके पापा की इस इच्छा के बारे में विस्तार से बताएं।
-
प्रीति जिंटा जब 13 साल की थीं तब उनके पापा जुर्गानंद जिंटा की एक कार एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई थी। इस कार एक्सिडेंट में उनकी मां भी गंभीर रूप से घायल थी और पिता की मौत के दो साल बाद उनकी भी मौत हो गई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/preity-zinta-was-shocked-for-6-months-seeing-the-death-of-her-father/1665838/"> पिता की मौत और मां का हाल देख 6 महीने तक सदमे में रही थीं प्रीति जिंटा, आज भी परेशान करता है वो मंजर</a> )
-
प्रीति के पापा दुर्गानंद जिंटा आर्मी मैन थे और वह शिमला में स्पोर्ट्स क्लब बनाना चाहते थे, ताकि खेल के प्रति समर्पित युवाओं को एक दिशा मिल सके और वह देश के लिए खेल सकें।
-
प्रीति अपने पापा के इस सपने को पूरा करने के लिए खुद को स्पोर्ट्स से जोड़ने का फैसला लिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/ever-romance-aishwarya-preity-zinta-now-chandrashkarn-singh-discussion-sushmitas-husband-know-not-work-bollywood/1445661/"> कभी ऐश्वर्या और प्रीति जिंटा संग किया था रोमांस, अब सुष्मिता के ‘पति’ बन चर्चा में चंद्रचूर सिंह; जानिए क्यों नहीं मिलता बॉलीवुड में काम </a> )
-
2008 में अपने नेस वाडिया के साथ मिलकर प्रीति ने आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स खरीदी थी।
-
प्रीति जिंटा ने आईपीएल के अलावा 2017 में साउथ अफ्रीका की टी ट्वेंटी लीग की भी एक टीम खरीदी थी। इसके अलावा प्रीति ने कई सरकारी और गैर सरकारी आॉर्गनाइजेशन्स के लिए भी काम करती हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/ipl-2019-preity-zinta-was-not-always-a-cricket-fan-read-her-post/977500/"> कभी हॉकी में दिलचस्पी रखती थीं प्रीति जिंटा अब हैं क्रिकेट की दिवानी, Kings XI की सहमालकिन ने बयां की फीलिंग्स</a> )
-
एक्ट्रेस ने ब्लड डोनेशन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, एड्स, महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर मुद्दों पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। साल 2010 में यूनिवर्सिटी आॉफ ईस्ट लंडन ने डॉक्टरेट आॉफ आर्ट्स से सम्मानित किया गया था। (All Photos: Social Media)
