-

सलमान खान बॉलीवुड में नई एक्ट्रेसेस को लाने वाले माने जाते हैं। खास का फेमस एक्ट्रेसेस की हमशक्ल खोज निकालने में उनका कोई तोड़ नहीं है। कैटरीना कैफ की हमशक्ल जरीन खान, सलमान की ही खोज मानी जाती हैं।
-
सलमान खान की वीर से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली जरीन खान पर अब बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का टैग लग चुका है। ( इसे भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह संग इस हिंदू एक्ट्रेस ने दिया था बोल्ड सीन )
-
हेट स्टाेरी-3 में उन्होंने इतने बोल्ड सीन दिए कि देखने वाले भी दंग रह गए। करण सिंह ग्रोवर के साथ उन्होंने इंटीमेट सीन शूट किए थे। ( इसे भी पढ़ें: सोनम कपूर ने जब आयुष्मान खुराना संग किया था लिपलॉक)
-
करण के साथ उनका लिपलॉक और इंटीमेट सीन आसान नहीं था। एक इंटरव्यू में जरीन ने बताया था कि वह सीन को लेकर बेहद घबरा गई थीं। पहली बार कैमरे पर उन्हें इतने बोल्ड सीन देने थे। ( इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र संग जब इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने किया था लिपलॉक )
-
जरीन ने बताया था कि वह अपनी मां को दोस्त मानती हैं और उनसे अपने मन की उलझन शेयर कीं। तब उनकी मां ने उन्हें समझाया था।
-
जरीन ने बताया कि उनकी मां ने बताया कि इसे एक फिल्म का हिस्सा मानों और खुद को एक किरदार। इसके बाद उन्हें बोल्ड सीन देने में कोई दिक्कत नहीं हुई। ( इसे भी पढ़ें: शादीशुदा चार बच्चों के पिता पर आया परिणिती चोपड़ा का दिल)
-
बता दें कि जरीन खान कई बार बॉडी शेमिंग का भी शिकार हो चुकी हैं। उनके पेट के स्ट्रेच मार्क्स को देखकर लोगों ने भद्दे कमेंट्स तक किए थे।(All Photos: Social Media)