-
सलमान खान (Salman Khan) का फर्स्ट लव संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) थीं, उसके बाद उनकी लाइफ में सोमी अली (Somi Ali), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) की एंट्री हुई, लेकिन किसी से के साथ उनका प्यार मुकाम नहीं पा सका। सलमान की मां ने फरहा के शो पर सलमान की सारी ही गर्लफ्रेंड्स के साथ अपने अच्छे संबंध की बात की थी, लेकिन सलमान के पिता ने शो के शुरुआत में बेहद चुटकिले अंदाज में कहा था कि सलमान का सबसे ज्यादा नुकसान उसकी मां ने किया है। कैसे? चलिए जानें।
-
सलमान के पिता सलीम खान और मां सलमा खान का अपने बेटे के साथ बेहद ही दोस्ताना रिश्ता है। माता-पिता से सलमान का लगाव ही रहा है कि वह उनके साथ आज भी छोटे से फ्लैट में रहते हैं। इसे भी पढ़ें-सलमान खान की कार में बैठते ही मां सलमा जपने लगती हैं राम-राम, बेटे की ये बात करती है परेशान
-
सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान उनकी वजह से अपने बड़े घर में शिफ्ट नहीं होते, क्योंकि वह अपने घर को छोड़कर कहीं और जाने को तैयार नहीं हैं। इसे भी पढ़ें- 4 साल होती है सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की एक्सपायरी डेट, मां ने कहा था- कोई कितना करेगा इंतजार
-
सलीम खान ने सलमान की शादी न होने या उनकी किसी गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ता आगे न बढ़ने का कारण भी बताया था। इसे भी पढ़ें- सलमान खान ने अपनी आत्मकथा न लिखने की बताई वजह, ‘बजरंगबली का भक्त हूं, झूठ नहीं बोल सकता
-
सलीम खान ने कहा था कि सलमान का सबसे ज्यादा नुकसान उनकी मां ने किया है, क्योंकि सलमान पसंद तो अपने लिए गर्लफ्रेंड करता है, लेकिन बाद में वह उसमें अपनी मां को ढूंढने लगता है।
-
सलीम खान ने सलमान की खिंचाई करते हुए उनका खूब मजाक बनाया था और कि गर्लफ्रेंड में मां को जब वह ठूंसता है तो वह भाग जाती है। इसे भी पढ़ें- सलमान खान के टॉवल से माधुरी दीक्षित का लहंगे खरीदने तक के लिए फैंस ने करोड़ों किए थे खर्च
-
सलीम खान ने कहा था कि सलमान की मां जैसा शायद ही कोई उसे प्यार कोई गर्लफ्रेंड दे सकेगी और यही कारण है कि उसके साथ लंबे समय तक कोई भी लड़की नहीं रह पाती।
-
Photos: Social Media
