-
धर्मेंद्र हमेशा से सलमान को अपना ही कॉपी कहते रहे हैं। नेचर से लेकर इमोशन्स तक सब कुछ धर्मेंद्र को सलमान में अपने जैसा ही नजर आता है। हालांकि, सलमान खान को तब उन्होंने खुद से ज्यादा दिलेर माना था जब दबंग खान गहरी झील में कूद पड़े थे। क्यो? चलिए जानें।
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यदि उनकी कभी बयोपिक बने तो वह अपने रोल में सलमान खान को ही देखना पसंद करेंगे।
-
सलमान खान को हमेशा से धर्मेंद्र अपना ही दूसरा रूप मानते रहे हैं।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि उनका स्वभाव और न नहीं कह पाने जैसे तमाम गुण उन्हें सलमान में भी नजर आते हैं।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि सलमान की दिलेरी भी उन्होंने अपनी आंखों से देखी थी और तब से वह खुद से ज्यादा उन्हें दिलेर मानने लगे थ्ज्ञे।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि सलमान के साथ वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी सलमान के हाथ से कैमरा छूट गया और गहरी झील में जा गिरा।
-
धर्मेंद्र का कहना था कि कैमरा गिरते ही सलमान तुंरत झील में छलांग लगा दिए थे। गहरी झील में कैमरा नीचे कहां गिरा होगा यह सोचे बिना।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि झील को देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए थे, लेकिन सलमान अपना कैमरा लेकर बाहर आए।
-
तब से धर्मेंद्र सलमान के दिलेरी के भी कायल हो गए।
-
Photos: Social Media
