-

बिग बॉस-15 (Bigg Boss-15) जल्दी ही शुरू होने जा रहा है, लेकिन इस बार ये शो पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगा। ओटीटी पर सलमान खान (Salman Khan) की जगह होस्ट करण जौहर (Karan Johar) होंगे। सलमान खान के शो बिग बॉस को अब तक पांच बॉलीवुड स्टार से होस्ट किया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) तक शो को होस्ट कर चुके हैं, लेकिन इस शो में दबंग खान यानी सलमान को अब तक कोई टक्कर नहीं दे सका है। तो चलिए आपको बताएं, कि बिग बॉस के किस सीजन को किसने होस्ट किया था।
-
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी बिग बॉस के सबसे पहले होस्ट थे। साल 2006 में बिग बॉस को अरशद ने काफी बेहतरीन तरीके से होस्ट किया था, लेकिन उसके बाद वह दूसरे सीजन में नजर नहीं आए थे।( बिग बॉस-15 के घर के अंदर की देखें तस्वीरें, कुछ ऐसा होगा ओटीटी पर करण जौहर के हाउस का नजारा )
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2008 में बिग बॉस होस्ट की कमान संभाली थी। बिग ब्रदर जीतने के बाद शिल्पा शेट्टी एक इंटरनेशनल स्टार बन गई थीं और तब मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस होस्ट बनाया था।
-
अमिताभ बच्चन भी बिग बॉस होस्ट कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने सीजन तीन को होस्ट किया था। अमिताभ जितना कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर पॉपुलर हुए, उतनी सफलता उन्हें बिग बॉस से नहीं मिल थी। हालांकि बिग बी ने बिग बॉस में लोगों का खूब मनोरंजन खूब किया था।( सलमान खान के शो बिग बॉस में जब इन स्टार्स ने की थीं बोल्डनेस की हद पार, लिपलॉक कर मचाया था बवाल )
-
बिग बॉस का सीजन 5 मुन्ना भाई यानी संजय दत्त ने होस्ट किया था। इस दौरान संजय दत्त, सलमान खान के साथ भी नजर आए थे। ये जोड़ी पसंद तो खूब की गई, लेकिन दोबारा संजय बिग बॉस होस्ट नहीं कर पाए थे। ( दो बार टूटी थी ‘बिग बॉस’ की इस कंटेस्टेंट की शादी, दूसरे पति को परेशान होकर घर से था निकाला )
-
कोरियोग्राफर फराह खान भी बिग बॉस की होस्ट रह चुकी हैं। हालांकि, फराह खान ने सलमान के शो को कुछ दिनों के लिए ही होस्ट किया था। सलमान अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए फराह उनकी जगह आ गई थीं।( ‘काम मांगा तो भेज दिया था सेक्स वीडियो’, सलमान खान के शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने डायरेक्टर पर लगाया था आरोप )
-
बिग बॉस होस्ट करने के लिए बहुत से बॉलीवुड स्टार आए और अपने सीजन को उन्होंने बखूबी होस्ट भी किया, लेकिन बात अगर टक्कर देनी की हो तो सलमान खान को टक्कर अभी तक कोई नहीं दे सका है। सलमान खान बिग बास के सबसे हिट होस्ट माने जाते हैं। (All Photos: Social Media)