-
सलमान खान से आमिर खान और अरबाज खान से लेकर अर्जुन रामपाल तक अपने पार्टनर से अलग हो कर भी दोस्ती का रिश्ता कायम रखे हैं और कई मौकों पर ये साथ नजर आते हैं। तो चलिए जानें कि ब्रेकअप या तलाक के बाद कौन से एक्टर्स हैं जो अपने एक्स पार्टनर के साथ बर्थडे पार्टीज में शरीक होते हैं।
-
सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रही संगीता बिजलानी के बथर्डे पर हर साल पार्टी में पहुंचते हैं। जबकि दोनों का ब्रेकअप एक समय कभी चर्चा में रहा था।
-
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया का तलाक हो चुका है। बावदूज ये कपल अपने बच्चों का बर्थडे साथ मनाता है।
-
रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। बावजूद इसके वह रीना के बर्थडे में हमेशा मौजूद होते थे।
-
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भी अपने बेटे का जन्मदिन साथ ही मनाते हैं।
-
कभी सुजैन खान तो कभी ऋतिक एक दूसरे के बर्थडे बैश में नजर आ जाते हैं। तलाक के बाद भी ये कपल दोस्ती में है।
-
आमिर खान और किरण भी अलग हो चुके हैं, लेकिन बेटे का जन्मदिन हाल में दोनों ने साथ मनाया था। Photos: Social Media