-
रेखा की 1988 में आई फ़िल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सलमान ख़ान ने बतौर सहायक किरदार फ़िल्म इंडस्ट्री में क़दम रखा और इसके बाद बतौर एक्टर वह साल 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से इंडस्ट्री में एंट्री किए थे।
-
फ़िल्म इंडस्ट्री में जितनी ख्याति सलमान ख़ान को मिली है उतने ही वह विवाद में भी रहे हैं। साल 2002 का हिट एंड रन केस में फंसे थे। हालांकि, उन्हें 2015 में वह बरी हो गए। हालांकि अब भी उन पर काले हिरन के शिकार का मामला चल रहा है।
-
सलमान खान के हर मुसीबत में उनकी फैमेली ने उनका साथ दिया है, लेकिन एक बार सलीम खान बेटे के ट्वीट को देखते ही आग बबूला हो गए थे।
-
फ़िल्म इतिहासकार एस औसाजा ने बीबीसी से बातचीत में बताया था कि साल 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट याकूब मेनन को लेकर सलमान ने कई ट्वीट किए थे।
-
सलमान ने 26/11 के मुंबई हमलों पर उनके बयान को लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को दोषी न कहने की बात कह दी थी।
-
बता दें कि इस ट्वीट को देखने के बाद सलमान के पिता सलीम ख़ान ने भी उन्हें फटकार लगाई थी और तब सलमान ने अपने सारे ट्वीट डिलीट कर दिए थे।
-
सलमान ने तब सार्वजनिक रूप से अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांग कर मामले को ठंडा किया था।
-
बात दें कि इन सारे ही विवादों के बाद भी सलमान के करियर पर कभी असर नहीं पड़ा था। Photos: Social Media