-

एक्टर सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी और उस वक्त अमृता, सैफ से 12 साल बड़ी थीं। बावजूद दोनों ने छिपकर शादी कर ली थी। सैफ शादी के समय 21 साल और अमृता की उम्र 33 साल थीं।
-
अमृता और सैफ की ये शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया था। उस समय सारा दस साल की थीं और उनके बेटे इब्राहिम चार साल के थे।
-
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अमृता ने बताया था कि शादी के बाद वह चार साल तक बच्चे पैदा करने से कतराती रही थीं।
-
इसके पीछे एक ही कारण था और वह थे उनके पति सैफ अली खान।
-
अमृता ने बताया था कि जब वह सैफ से शादी की तो सैफ बॉलीवुड में स्ट्रगलिंग पीरियड में थे।
-
अमृता नहीं चाहती थीं कि सैफ उन समय बच्चे पैदाकर परिवार की जिम्मेदारियों में उलझ जाएं।
-
अमृता का कहना था कि वह सैफ के करियर के लिए बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थीं।
-
शादी के चार साल बाद सारा अली खान का जन्म हुआ था और उसके छह साल बाद इब्राहिम का जन्म हुआ था।
-
अमृता ने कहा क्था कि सैफ अपने बच्चों के प्रति हमेशा से जिम्मेदार रहे है, लेकिन लोग उन्हें सीरियस नहीं लेते थे।
-
बता दें कि तलाक के बाद अमृता अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की थी। Photos: Social Media