-
बॉलीवुड एक्टर सचिन (Sachin) की एक्ट्रेस रह चुकी सारिका ठाकुर (Sarika Thakur) ने भले ही फिल्में कम कीं, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण ज्यादा सुर्खियों में रही थीं। सारिका बिन शादी ही मां बन गई थीं। बेटी श्रुति हसन (Shruti Hasan) के जन्म के बाद उन्होंने अपने लिव-इन पार्टनर एक्टर कमल हसन (Kamal Haasan) से शादी की थी। शादी के बाद सारिका की एक और बेटी हुई, लेकिन कमल हसन से उनका विवाद बढ़ता गया और अंत में कमल उनसे अलग हो गए। हैरत की बात ये थी कि अलगाव के समय सारिका की बेटियों ने भी मां का साथ नहीं दिया था। सारिका इस ब्रेकअप से टूट गई थीं और बेहद मुश्किल से इससे बाहर आई थीं। तो चलिए आज सारिका के इस डार्क साइड के बारे में जानें।
-
यही सारिका की मुलाकात साउथ के सुपरस्टार कमल हासन से हुई थी। दोनों एक-दूसरे के करीब आए और लिव-इन में रहने लगे। लिव-इन में रहते हुए ही सारिका प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्होंने बेटी श्रुति को जन्म दिया था। (शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने )
-
70-80 के दशक में सारिका चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बॉलवुड में काम करती थीं। सारिका जब 5 साल की थीं तो उन पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी क्योंकि उनके पिता पूरे परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे।( दो बार टूटी थी ‘बिग बॉस’ की इस कंटेस्टेंट की शादी, दूसरे पति को परेशान होकर घर से था निकाला )
-
सारिका के तनाव को समझते हुए उनकी बेटियों ने मां के साथ अपने रिश्ते को सुधारा और धीरे-धीरे सारिका भी अपने सामान्य जीवन की ओर लौट आईं। (All Photos: Social Media)
-
तलाक के बाद सारिका दो तरह से टूटी थीं। एक तो कमल से अलगाव और दूसरा बेटियों ने भी सारिका के साथ रहने से इंकार कर दिया था। तनाव में आकर सारिका ने सुसाइड तक का प्रयास किया था। ( ब्रेकअप के बाद एंग्जाइटी अटैक के कारण सेट पर ही बेहोश हो जाती थी ये टीवी एक्ट्रेस )
-
समाज के तानों के कारण कमल और सारिका ने शादी कर ली और इसके बाद बेटी अक्षरा का जन्म हो गया। शादी के कुछ सालों बाद कमल-सारिका का रिश्ता टूट गया और दोनों ने तलाक हो गया।
-
सारिका चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर जो पैसा कमाती थीं वो बड़े होने तक उनकी मां खुद ले लिया करती थीं। ऐसे में एक दिन उनका पैसों के लिए मां से झगड़ा हुआ और वह घर छोड़कर चेन्नई चली गईं।