-
न्यूर्याक के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर टीवी एक्टर्स पहली बार नजर आए थे। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), सुरभी चांदना (Surbhi Chandna) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya),हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को टाइम्स स्क्वायर पर जगह मिली थी।
-
खास बात ये है कि न्यूर्याक के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर एक साथ पांच टीवी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं। बिग बॉस विनर और छोटी बहू से फेमस हुई रुबिना दिलैक,नागिन-3 की सुरभि ज्योति और खतरों के खिलाड़ी जैस्मिन की पहचान इंटरनेशनल लेवल तक जा पहुंची है। वहीं नेहा भसीन और हिमांशी खुराना भी फेम के मामले में पीछे नहीं रही हैं।
-
टीवी एक्ट्रेस सुरभी चांदना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सबसे पहले न्यूर्याक के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर टीवी स्टार्स की तस्वीरें शेयर की थीं।
-
बिग बॉस के अलावा जैस्मिन भसीन खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं। जैस्मिन ने दिल से दिल तक से अपनी पहचान घर-घर में बना ली थी।
-
कबूल है से नागिन-3 तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने वाली सुरभि ज्योति की पहचान अब इंटरनेशनल लेवल की हो चुकी है।
-
बिग बॉस विनर रुबिना दिलैक छोटी बहू से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखी थीं और देखते ही देखते वह कई और किरदार से लोगों के दिलों में छा गईं।
-
सिंगर से एक्टर बने राहुल वैद्य की पहचान अब देश दुनिया तक हो चुकी है। बिग बॉस ही नहीं, शादी नंबर वन, क्रेजी नंबर 4 और जाने मन जैसी फिल्मों से राहुल ने अपनी पहचान बनाई है।
-
सिंगर नेहा भसीन भी इंटरनेशन सिंगर के रूप में पहचान बना चुकी हैं।
-
बिग बॉस में नजर आई पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना भी अब इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना चुकी हैं। PHotos: Social Media
