-
रश्मि देसाई से लेकर रुबिना दिलैक और शहनाज गिल से लेकर हिमांशी खुराना तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें मोटापे के कारण ट्रोल होना पड़ा था।
-
हिना खान के पिता का निधन के बाद से अपने हेल्थ पर ध्यान नहीं दी और उनका वेट बढ़ गया। ऐसे में उन्हें भी बिग बॉस 15 में अफसाना खान ने वेट शेमिंग की थी। इसके बाद से हिना फिट बनने की राह पर निकल पड़ी हैं।
-
रुबीना दिलैक जब कोविड-19 से रिकवर होकर आई थीं, तब उनका वजन बढ़ गया था और वह मोटापे को लेकर ट्रोल होने लगीं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों ने उन्हें हेट मेल्स और मैसेजेस भी भेजे थे। जिस वजह से रुबीना काफी परेशान हो गई थीं। उन्होंने एक नोट लिखकर यह बताया था कि लोगों की इस हरकत की वजह से उन्हें काफी चोट पहुंची है। हालांकि, रुबिना वापस से शेप में आने लगी हैं।
-
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया था कि उन्हें कई बार उनके साइज, मेकअप, कपड़े, बाल और क्लीवेज को लेकर ट्रोल किया गया है, लेकिन रश्मि ने इन कमेंट्स से नाराज होने के बजाए अपने फिजिक पर ध्यान देने में लगाया और ट्रोलरों का मुंह बंद कर दिया।
-
बिग बॉस में जब हिमांशी खुराना की एंट्री हुई तब लोगों ने उनके वेट पर भी खूब मजाक बनाया था, लेकिन ट्रोर्ल्स के मुंह लगने के की जगह हिमांशी ने अपने लुक को और दिलकश बना लिया।
-
शहनाज गिल भी बिग बॉस में जब आईं तो घर में ही नहीं, बाहर में लोग उनके मोटापे पर बात करते थे, लेकिन घर से बाहर आते ही शहनाज के लुक में ड्रामेटिक चेंज आ गया।
-
आशिका भाटिया सबसे ज्यादा फैट शेमिंग की शिकार हुई थीं, लेकिन उन्होंने सबका मुंह तब बंद कर दिया जब वह नए अवतार में सामने आईं। उन्होंने अपना वेट खूब कम किया और वह बेहद स्मार्ट हो गई हैं। Photos: Social Media
