-
-
इंडिया टूटे कि रिपोर्ट्स की मुताबिक नीतू और बबीता के बीच हमेशा से अनबन रही थी। और ये अनबन धीरे-धीरे उनकी बेटियों में भी आ गई। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kareena-kapoor-rani-mukerji-twinkle-khanna-juhi-chawla-did-karisma-kapoor-rejected-films-and-became-a-hit/1725524/"> करिश्मा कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों को किया था ना, ठुकराई फिल्में कर करीना कपूर तक हो गई थीं हिट </a> )
-
करिश्मा और रिद्धिमा के बीच ही ये कोल्डवार देखने को मिलता है। जबकि रणबीर कपूर करिश्मा और करीना दोनों के करीब हैं। वहीं, करीना के भी रिद्धिमा से अच्छे संबंध रहे हैं।
-
बता दें कि करिश्मा कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी एक-दूसरे की शादियों में भी शामिल नहीं हुई थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/randhir-kapoor-raj-kapoor-had-kareena-kapoor-karisma-kapoor-named-wiski-riddhima-and-siddhima-did-not-like-babita/1725987/ "> रणधीर कपूर की चलती तो ‘विस्की’ होतीं करिश्मा कपूर, राज कपूर ने करीना का रखा था कुछ ऐसा नाम</a> )
-
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक रिद्धिमा और करिश्मा के बीच ये तनाव और तब बढ़ गया जब रिद्धिमा ने लोलो के एक्स हसबैंड संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव के साथ ज्वेलरी बिजनेस पार्टनरशिप कर ली।
-
रिद्धिमा अपने इंस्टाग्राम पर संजय के पोस्ट को लाइक और कमेंट करती रहती हैं। इतना ही नहीं, रिद्धिमा प्रिया की वेबसाइट को प्रमोट भी करती रहती हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/randhir-kapoor-was-annoyed-by-this-decision-of-kareena-kapoor-and-left-non-veg-for-shahid-kapoor/1730381/"> करीना कपूर के इस फैसले से नाराज हो गए थे रणधीर कपूर, शाहिद कपूर के लिए कही थी ये बात </a> )
-
बावजूद इसके अब दोनों ही बहनों के बीच संबंध सामान्य होने लगे हैं और ये ये फैमेली गैदरिंग में नजर आने लगी हैं।इसके पीछे वजह करीना और आलिया भट्ट मानी जा रही हैं। दोनों ने एक दूसरे को करीब लाने में काफी मदद की है। (All Photos: Social Media)
