-
Richa Chadha Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का नाम बॉलीवुड की बेहतरीन और बोल्ड एक्ट्रेस में लिया जाता है। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। ऋचा मिर्जापुर जैसी बेहतरीन वेब सीरीज में काम कर चुके एक्टर अली फजल (Ali Fazal) संग रिलेशनशिप में हैं। अली फजल ‘फुकरे’ (Fukrey), ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) सहित अन्य फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोर चुके हैं। दोनों दो साल पहले ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
-
अब ऋचा चड्ढा ने अली फजल संग अपने वेडिंग प्लान पर बात की है और बताया है कि कैसे दो बार पूरी तैयारियां होने के बाद भी शादी नहीं हो सकी।
-
मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में ऋचा ने कहा कि हम 2020 में शादी करने वाले थे, सब कुछ बुक भी कर दिया गया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से शादी कैंसिल करनी पड़ी।
-
इसके बाद फरवरी 2021 में शादी करने का प्लान बनाया और अभी चीजोंं को लेकर बातचीत शुरू ही की थी कि कोरोना की दूसरी वेव आ गई। (यह भी पढ़ें: तलाक के 11 साल बाद फिर शादी करने जा रही हैं सारा खान, सोशल मीडिया से शुरू हुई थी पायलट संग लव स्टोरी)
-
ऋचा ने कहा कि इस बार शादी करने की पूरी तैयारी है और उम्मीद है कि इस साल अली और मैं शादी के बंधन में बंध ही जाएंगे।
-
ऋचा ने कहा कि जो लोग हमसे बाद में रिलेशनशिप में आए थे, उनकी शादी भी हो गई है और हम अब तक इंतजार ही कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: दो शादियों के बाद भी नहीं मिला एक्ट्रेस चाहत खन्ना को सच्चा प्यार, दो बच्चियों की मां होने के चलते काम मिलने में भी हुई परेशानी)
-
ऋचा चड्ढा और अली फजल कई साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों के फैंस को ही शादी का इंतजार है। (All Photos: Richa Chadha Instagram)