-
नोबल कोरोना वायरस (noble coronavirus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ये संक्रमण किसी को भी हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों में इस वायरस का अटैक तेजी से होता है। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे पर एक शोध किया गया था और इस आधार पर पाया गया कि कुछ खास तरह की समस्याओं वाले लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसलिए यह जान लेना जरूरी है कि किन लोगों को अति सचेत रहने की जरूरत है। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार यह था कि डायबिटीज, हृदय रोग, सांस से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित लोगों में कोरोना होने का खतरा ज्यादा होता है, लेकिन एक अन्य शोध ने इसमें कुछ और तरह की समस्याओं को जोड़ दिया है।
-
प्लॉस वन जर्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने टाइप-2 डायबिटीज और हाई बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वाले लोगों में कोरोना होने का खतरा ज्यादा पाया है।
-
यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन ने पिछले साल 40 साल से अधिक उम्र के 500,000 ब्रिटिश लोगों के आंकड़े के आधार पर अपनी रिपोर्ट पेश की है। वायरस से संक्रमित लोगों की स्वास्थ्य स्थितियों की जांच के बाद शोधकर्ताओं ने गैर संक्रमित लोगों से इसकी तुलना की।
-
शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग कोविड-19 पॉजिटिव थे उनमें ज्यादातर लोग मोटापे या टाइप-2 डायबिटीज के मरीज थे।
-
इसके विपरीत, जिन व्यक्तियों का कोविड टेस्ट निगेटिव था उनमें गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा सही होने के साथ उनका वजन भी सामान्य था।
-
यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर और कार्डियोलॉजी अनुसंधान के निदेशक चार्ल्स होंग ने बताया है कि कुछ मामलो में कार्डियोमेटाबोलिक फैक्टर किसी व्यक्ति को कोविड -19 के संक्रमण से सुरक्षित रख सकता है, लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता।
-
प्रोफेसर होंग ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हाथ-मुंह और चेहरे को धोना बहुत जरूरी है।
-
शोध में कहा गया है कि यदि नियमित कार्डियो एक्सरसाइज की जाती रही तो इससे फेफेड़े मजबूत होंगे।
-
होंग ने बताया कि मास्क के साथ चश्मा और ग्लव्स जरूर लगाएं। उन्होंने बताया कि जिनका वेट ज्यादा है वह वजन कम करने के लिए बहुत तेजी से प्रयास करें।
-
नियमित व्यायाम और खान-पान पर विशेष ध्यान देते हुए गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाने और बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने पर फोकस करना होगा। खानपान में ग्रीन वेजिटेबल शामिल करें।
-
इसके अलावा डायबिटीज के रोगियों के लिए ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखना बहुत आवश्यक है। इसके लिए रोज कम से कम 45 मिनट एक्सरसाइज करें। (All Photo: Social Media and Indian Express)