-
बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें लीड एक्टर-एक्ट्रेस तो होते ही हैं लेकिन कई बार पूरी फिल्म में उनका साथ निभाने के लिए कुत्ता, चूहा, तोता या अन्य तरह के जानवर या चीजें भी होती हैं। इनका किरदार भी उनका ही महत्वपूर्ण होता है जितना कि फिल्म में लीड कैरेक्टर का।रणवीर सिंह (Ranveer Singh), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और तमाम कलाकारों से भरी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ (Dil Dhadkane Do) में प्लूटो नाम के कुत्ते का किरदार भी अहम था।
-
ठीक इसी तरह फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में लेडीज पर्स को भी बेहद अहम दिखाया गया था जिसका नाम था बैगवती। (यह भी पढ़ें: भोपा स्वामी से बनराकस तक, वेब सीरीज में इन अजीब नाम वाले किरदारों ने खूब लूटी वाहवाही)
-
सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन में भी कुत्ता टफी अहम रोल में था।
-
मैं प्रेम की दीवानी हूं फिल्म में राजा तोता भी दर्शकों को खूब पसंद आया था।
-
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म एंटरटेनमेंट में डॉगी का नाम ही एंटरटेनमेंट होता है और फिल्म की कहानी भी उसके आसपास ही चलती है।
-
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म पीके में पूरी कहानी रिमोट कंट्रोल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे पाने के लिए आमिर खान खूब मेहनत करते हैं ताकि अपने ग्रह पर वापस जा सकें। (यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha से Dhoom 3 तक, जानिए आमिर खान की रीमेक फिल्मों का IMDb की रेटिंग में क्या हुआ हाल)
-
फिल्म जाने तू या जाने ना में सफेद चूहे को भी अहम दिखाया गया था जिसका नाम पफी था। (All Photos: Social Media)