-
रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परिवार में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। मुकेश और अनिल अंबानी (Anil Ambani) की बहन दीप्ति सालगांवकर की बेटी इशिता (Ishita Salgaonkar) दोबारा से शादी कर रही हैं। इशिता की यह दूसरी शादी है। पहले पति संग तलाक हो गया था।
-
इशिता सालगांवकर के होने वाले पति का नाम श्यामल अनिल बोदानी है। श्यामल पेशे से बिजनेसमैन हैं। वो ओरिएंटल एरोमैटिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वो कई कंपनियों के मालिक भी हैं।
-
हाल ही में इशिता और श्यामल की कॉकटेल पार्टी हुई है। पार्टी में अंबानी के परिवार के सदस्यों ने जमकर मस्ती की।
-
पार्टी में इशिता सालगांवकर की मां दीप्ति सालगांवकर अपनी भाभी टीना अंबानी के साथ डांस करती नजर आईं।
-
इशिता और श्यामल की इन तस्वीरों पर उनके फैंस और रिश्तेदारों ने उन्हें दिल खोलकर शुभकामनाएं दी हैं।
-
अपनी समधन अंजली शाह के साथ टीना अंबानी।
-
बता दें कि इशिता की पहली शादी नीरव मोदी के भाई नीशल मोदी से साल 2014 में हुई थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और दोनों ने कुछ समय पहले ही तलाक ले लिया था। (All Photos: @_ishaambanipiramal/instagram)