-
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी साधना की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के बीच गुरु-शिष्या का संबंध है। असल में मनोज तिवारी गायक हैं और वह अपर्णा यादव के गुरु भी रह चुके हैं। एक डिबेट में जब गुरु मनोज और शिष्या अपर्णा यादव का आमना-सामना हुआ तो एक गायक के नाते मनोज ने अपना दुखड़ा सुनाया था। तब प्रदेश में सपा की सरकार भी थी। अपर्णा यादव के जेठ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की शिकायत करते हुए मनोज ने कहा था कि उनके भैयाजी ने यूपी में उनके गाने पर बैन लगा दिया है। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
अपर्णा ने कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के लोग ही कुछ ऐसा करते रहे थे, जिससे उनकी हार होनी ही थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-had-imposed-a-ban-on-manoj-tiwari-song-in-up-complained-to-mulayams-daughter-in-law-aparna-yadav/1764337/ ">गुरुजी के गाने पर आपके भैयाजी ने लगा दिया यूपी में बैन’, मुलायम की बहू अपर्णा यादव जब मनोज तिवारी ने की थी शिकायत </a> )
-
अपर्णा ने अपने गुरु के इस शिकायत पर सकुचा गईं और खुलकर तो कुछ नहीं कह सकीं, बस इतना कहा कि जब हुआ था तब की बात अलग थी। (All Photos: Social Media)
-
जनसभा में ही एक बार अपर्णा यादव ने अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी को चली हुई कारतूस की गोली बोल दी थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-step-mother-has-kept-the-son-room-closed-even-today-mulayam-singh-yadas-second-wife-sadhna-gupta-expressed-pain/1755248/ "> अखिलेश यादव की सौतेली मां ने आज भी बंद रखा है बेटे का कमरा, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने बयां किया था दर्द </a> )
-
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से उन्होंने संगीत की शिक्षा ली है। इस लिहाज से अपर्णा मनोज की शिष्या हैं।
-
मनोज तिवारी और अपर्णा के बीच गुरु-शिष्य का संबंध है। लखनऊ महोत्सव में अपर्णा ने मनोज संग अपनी प्रस्तुति भी दी थी।
-
मनोज तिवारी से अपर्णा ने संगीत की शिक्षा ली है और वह उनकी फैन भी हैं। अपर्णा ठुमरी में विशेषज्ञ हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-failed-in-five-subjects-in-engineering-in-mysore/1749574/ "> मैसूर में इंजिनियरिंग करने गए अखिलेश यादव को लगा था झटका, मुलायम सिंह यादव तक नहीं पहुंचने दी थी ये बात </a> )
-
एक डिबेट के दौरान सपा और बीजेपी पर बहस चल रही थी, तभी मनोज ने सपा के गायकों के प्रति दोहरे रवैये का जिक्र किया था।