-
रेखा ने अपनी एक्टिंग और आवाज से सभी को दीवाना बनाया है, लेकिन उनके कई ऐसे शौक भी हैं जो उनके टैलेंट को बताते हैं। बीबीसी से बातचीत में रेखा ने अपने इन शौक को बारे में बताया था।
-
रेखा ने 12 साल की उम्र में तेलगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन एक्टिंग उनका शौक नहीं बल्कि मजबूरी थी।
-
रेखा ने बताया था कि उन्हें डासिंग के साथ ही गायन और हारमोनियम बजाने का भी शौक रहा है।
-
रेखा अपने खाली समय में इंटीरियर डेकोरेशन का काम करती हैं। वह प्रोफेशनली ट्रेंड डिजाइनर हैं। रेखा को पेंटिंग और फ्लावर डेकोरेशन का भी बहुत शौक है।
-
भले ही रेखा को एक्टिंग का शौक नहीं था, लेकिन उन्हें अपनी आवाज से बहुत प्यार था और इसलिए वह डंबिंग को प्रोफेनली टच दी थीं।
-
रेखा ने याराना फिल्म में नीतू सिंह और वारिस में स्मिता पाटिल को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वह डॉक्यूमेंट्रीज में भी डबिंग करती हैं।
-
रेखा ने आरडी बर्मन के कहने पर अपनी फिल्म खूबसूरत में दो गाने भी गाए थे।
-
रेखा ने बताया था कि उनका सबसे बड़ा शौक मेकअप रहा है। वह अपना मेकअप खुद करती हैं और साथ ही उन्हें ड्रेस डिजाइनिंग भी आती है। Photos: Social Media