-
रेखा ने 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। क्लास 9 की पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में आई थीं, क्योंकि घर के हालात अच्छे नहीं थे।
-
स्कूल में सभी जानते थे कि रेखा फिल्मी घराने से आती हैं, लेकिन रेखा का सपना फिल्मों में जाने का नहीं था। रेखा कुछ और ही सपने अपने मन में संजोई थीं, और यही सपना उनके दोस्तों के लिए मजाक बन गया था।
-
रेखा एयरहोस्टेज बनना चाहती थीं और उनके दोस्त उनकी शक्ल का मजाक बनाते थे। इसे भी पढ़ें-रेखा-काजोल- मलाइका अरोड़ा ही नहीं, इन स्टार्स को भी सुनने पड़े थे डस्की स्किन के चलते ताने
-
रेखा के दोस्त उन्हें कहते थे कि आईने में तुमने अपनी शक्ल देखी है। सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में रेखा ने अपने इस दर्द को साझा किया था। इसे भी पढ़ें- रेखा ने जब कांजीवरम साड़ी के ब्लाउज के साथ किया ये एक्सपेरिमेंट, बन गया एक्टेस का ट्रेंडिंग फैशन
-
बता दें कि रेखा अपने स्कूली दिनों में इस बात से भी बहुत दुखी रहती थीं कि उनकी बाकी बहने उनसे ज्यादा खूबसूरत क्यों हैं। इसे भी पढ़ें- 67 की उम्र में भी खुद को यूं फिट रखती हैं रेखा, जिम जाने वालीं पहली एक्ट्रेस थीं बॉलीवुड की ‘उमराव जान’
-
हालांकि, रेखा ने कहा था कि उन दिनों तो वह अपने दोस्तों के मजाक का जवाब नहीं दे पाती थीं, लेकिन उनकी फिल्म सावन भादो हिट होते ही सबका भ्रम टूट गया था। इसे भी पढ़ें- रेखा के इन शौक को क्या जानते हैं आप? एक्ट्रेस ने अपनी इस हॉबी को दिया है प्रोफेशनल टच
-
रेखा का कहना था कि जो दोस्त उनका मजाक बनाते थे, बाद में वही उनसे नजरें चुराने लगे थे। रेखा का कहना था कि उन सभी को मेरी प्रतिभा का एहसास हो गया, जिन्हें मेरी शक़्ल बुरी नहीं थी।
-
रेखा ने कहा था कि उनकी सफ़लता से उनकी बहनें बहुत ख़ुश थीं क्योंकि गाड़ी, घर और ज़रूरत की वो सभी चीज़ें ख़रीदी जा सकती थीं जो वह ख़रीदना चाहती थीं, सब ख़ुश थे, लेकिन मेरे स्कूल के दोस्तों को मुझसे जलन होने लगी थी, क्योंकि सही मायने में वह बड़ी स्टार बन गई थीं। Photos: Social Media
