-
रेखा ने सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वह बचपन में दो बातों को लेकर हमेशा ही चिंता में रहती थीं।
-
एक तो था उनका होमवर्क और दूसरा उनकी बहने चिंता का कारण थीं।
-
रेखा ने बताया था कि वह हमेशा अपनी बहनों की खूबसूरती को देखकर चिंतित हो जाती थीं, क्योंकि वह उनके जैसी खूबसूरत नहीं थीं।
-
रेखा का कहना था कि वह यह सोचती रहती थीं कि उनकी बहनें उनसे ज्यादा सुंदर क्यों हैं।
-
बता दें कि रेखा ने 13 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करन शुरू कर दिया थाञ
-
रेखा के पिता जेमिनी गणेशन ने रेखा को कभी अपनाया नहीं था और घर परिवार को चालने के लिए वह अपनी मां के कहने पर फिल्में करने लगी थीं।
-
रेखा जब शुरुआती दौरा में बॉलीवुड में आई थीं तो उन्हें इंडस्ट्री में ही बहुत ताने मिले थे। उनके लुक और रंग को लेकर उनके सहयोगी एक्टर तक ताने मार दिया करते थे।
-
रेखा ने तब अपने अंदर परिवर्तन करने की ठान ली थी और अमिताभ बच्चन को वह इसका श्रेय देती हैं।
-
रेखा जब साल 1978 में फिल्म घर में नजर आईं तो देखने वाले उनकी खूबसूतरी और बदलाव को देखकर हैरान रह गए थे। Photos: Social Media