-
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिन्हें अपनी पहली ही शादी में धोखा मिला था। इसमें से कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी थी जिन्हें शादी के बाद अपने फैसले पर दुख हुआ और उन्होंने शादी से खुद को अलग कर दिया। हालांकि, इन सारी एक्ट्रेसेस ने दूसरी और तीसरी शादी भी और तब उन्हें असल वैवाहिक सुख मिला। कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी थीं जिन्हें शादी के बाद रियल लव हुआ और उन्होंने अपने पहले पति से अलग होने का फैसला कर लिया था। कुल मिला कर इन एक्ट्रेसेस की पहली शादी सफल नहीं थी। इस लिस्ट में नीलम कोठारी (Neelam Kothari), नीलिमा अज़ीम (Neelima Azeem),शेफाली शाह (Shefali Shah), नंदिता दास (Nandita Das), रेखा (Rekha), पूजा बत्रा (Pooja Batra), अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) , रेणुका शहाणे (Renuka Shahane), किरण खेर (Kiran Kher), दीया मिर्जा (Diya Mirza) का नाम शामिल है।
-
पूर्व मिस एशिया पैसिफिक और एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साहिल सांगा (Sahil Sangha) से 2014 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी पांच साल बाद टूट गई। कपल ने खुल कर तो कुछ भी अपनी शादी टूटने पर नहीं कहा, लेकिन माना जा रहा है कि आपसी मतभेत के चलते इनकी शादी टूटी है। हालांकि दीया ने अब बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी कर ली है और खुशहाल जीवन जी रही हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-to-nana-patekar-rakhi-gulzar-these-actresses-leave-their-husband-without-taking-divorce/1717342/">राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से राखी और गुलजार तक, बिना तलाक ही अलग हो गई थीं ये हस्तियां</a> )
-
एक्ट्रेस किरण खेर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। किरण खेर की पहली शादी साल 1979 में मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन गौतम बेरी के साथ हुई थी। जिनसे उन्हें एक बेटा सिकंदर खेर भी है। मगर बाद में उन्होंने अपने पति से तलाक लेकर एक्टर अनुपम खेर के साथ दूसरी शादी कर ली। आज दोनों एक सफल शादी शुदा ज़िंदगी जी रहे हैं।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और जूलरी डिजाइनर नीलम कोठारी की पहली शादी साल 2000 ऋषि सेठिया के साथ बैंकॉक में हुई थी। मगर ये शादी ज्यादा समय तक न चल सकीय और दोनों के बीच तलाक हो गया। पहली शादी में नीलम को बहुत मानसिक कष्ट मिले थे। बाद में साल 2011 में नीलम कोठारी ने एक्टर समीर सोनी के साथ दूसरी शादी कर ली। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/famous-bollywood-celebrities-who-married-divorced-women-see-photos/391401/"> Photos: इन टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने तलाकशुदा से शादी कर दिखाया समाज को आईना </a> )
-
एक्ट्रेस नीलिमा ने तो एक-दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी एक्टर पंकज कपूर के साथ की। मगर महज़ 5 साल बाद दोनों के बीच तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी एक्टर राजेश खट्टर के साथ की। यह शादी भी सिर्फ 11 साल चल सकी। इसके बाद नीलिमा अज़ीम ने तीसरी शादी क्लासिकल सिंगर रज़ा अली खान के साथ के साथ की। शादी के 5 साल बाद दोनों में तलाक हो गया। तीसरी शादी के बाद भी नीलिमा अकेले रह गई हैं।
-
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी दो बार शादी कर चुकी हैं। उन्होंने पहली शादी की थी थिएटर राइटर और डायरेक्टर विजय केंकरे के साथ मगर जल्द ही दोनों के बीच तलाक हो गया। इसके बाद रेणुका शहाणे ने एक्टर आशुतोष राणा के साथ दूसरी शादी कर ली। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/after-22-year-gets-divorce-know-here-how-long-did-bollywoods-famous-singers-get-married/645560/ "> 22 साल बाद तलाक: जानिए, कितनी लंबी चली बॉलीवुड के इन मशहूर सिंगर्स की शादी </a> )
-
एक्ट्रेस शेफाली शाह की पहली शादी टीवी एक्टर हर्ष छाया के साथ हुई थी। मगर बाद में दोनों के बीच काफी मतभेत पैदा हो गए थे और बाद में कपल का तलाक हो गया। बाद में एक्ट्रेस ने फिल्म प्रोड्यूसर विपुल शाह के साथ दूसरी शादी कर ली।
-
एक्टर परमीत सेठी अर्चना पूरन सिंह के दूसरे पति हैं। अर्चना को पहली शादी में इतने धोखे मिले थे कि वह कभी मर्दों से नफरत करने लगीं थी, लेकिन परमीत ने उनके जीवन में फिर से प्यार भर दिया।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस नंदिता दास भी दो बार शादी कर चुकी हैं। उनकी पहली शादी सौम्य सेन के साथ हुई थी। मगर जल्द ही दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने मुंबई के बिजनेसमैन सुबोध मस्कारा के साथ दूसरी शादी कर ली। दोनों के एक बीटा विहान भी है लेकिन साल 2017 में ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
-
वेटरेन एक्ट्रेस रेखा की ज़िंदगी सबके लिए किसी रहस्य से कम नहीं। रेखा की पहली शादी साल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ हुई थी, लेकिन इस शादी का दुखद अंत हुआ था। रेखा और मुकेश के बीच इतने फासले आ गए थे कि अंत में मुकेश ने सुसाइड कर लिया था। हालांकि रेखा ने इसके बाद शादी ही नहीं की।
-
एक्ट्रेस पूजा बत्रा भी दो बार शादी कर चुकी हैं। उनकी पहली शादी लॉस एंजेलिस में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सोनू एस वालिया के साथ हुई थी। मगर बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया था और पूजा की पहली शादी का एक्सपिरिंस भी अच्छा नहीं था। साल 2019 में एक्ट्रेस ने एक्टर नवाब शाह के साथ दूसरी शादी कर ली थीं।(All Phptos: Social Media)