-
Rekha, Amitabh Bachchan, Tabu, Kapil Sharma, Karan Johar : बॉलीवुड की मिस्ट्री गर्ल यानी रेखा किसी ने किसी मौके पर अपनी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र करती रहती हैं। भले ही वह अमिताभ बच्चन का नाम ले या न लें, उनकी बातों से झलक ही जाता है कि वह अमिताभ की दीवानी हैं। एक अवार्ड फंक्शन में कपिल शर्मा और करन जौहर के सामने में रेखा ने तब्बू के बहाने एक बार फिर अपने प्यार का दर्द बयान कर दिया था। कैसे? आइए आपको बताएं।
-
रेखा और अमिताभ ने खुलकर कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया लेकिन रेखा कई इंटरव्यू में अमिताभ के लिए अपनी फीलिंग्स को शेयर करती रहती हैं।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rekha-said-look-at-a-crazy-woman-for-a-married-man-look-at-me/1692834/"> जब रेखा ने कहा – शादीशुदा आदमी के लिए पागल औरत को देखना है, तो मुझे देखिए</a>
-
रेखा ने सिमि ग्रेवाल से बातचीत के दौरान बताया था कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें बदलने में इनडायरेक्टली मदद की थी। रेखा ने सिमि ग्रेवाल से कहा था कि वह इस बात से हमेशा हैरान होती हैं कि एक ही खूबी ईश्वर ने एक ही इंसान(अमिताभ) में कैसे दे दी है।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-rekha-dharmendra-controversy-when-actor-seeks-help-from-hema-malini-husband-and-rajesh-khanna-friend/1675516/"> अमिताभ बच्चन के कारण रेखा ने कर दिया था परेशान, दिग्गज एक्टर ने धर्मेंद्र से लगाई थी गुहार </a>
-
एक अवार्ड फंक्शन में भी रेखा ने अमिताभ के लिए अपने अंदर दबी चाह को तब्बू के बहाने कह डाला था। मौका था रेखा के लाइफटाइम एचिवमेंट अवार्ड का। इस मौके कपिल शर्मा और करन जौहर तब्बू को कुछ खिलाने की कोशिश कर रहे थे कि तब्बू ने कहा दिया कि उनका व्रत है।
-
कपिल ने पूछा कि आज कौन सा व्रत है, इस पर रेखा ने तुरंत कहा कि, दोनों का व्रत सेम हैं।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rishi-kapoor-apologized-to-madhuri-dixit-and-rekha-on-social-media/1687142/"> ऋषि कपूर ने जब माधुरी दीक्षित और रेखा से सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी, एक्टर को था इस बात का अफसोस </a>
-
बता दें कि तब्बू भी कभी साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ 15 साल तक रिलेशनशिप में थीं, लेकिन नागार्जुन ने जब अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया तो तब्बू ने उनके साथ रिश्ता खत्म कर लिया था। (All Photos: Social Media)