-

बॉलीवुड में महिलाओं पर क्रेंद्रित फिल्में कम बनती हैं, लेकिन कुछ एक ऐसी फिल्में रही हैं जो बेहद पसंद की गई हैं। ये फिल्में वेश्याओं की जिंदगी पर बनी थीं। इसमें मीना कुमारी (Meena Kumari) की ‘पाकिजा’ से लेकर रेखा (Rekha) की ‘उमराव जान’ सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म रही हैं। तवायफ का रोल करने वाली केवल मीना कुमारी-रेखा ही नहीं रहीं, बल्कि करीना कपूर(Kareena Kapoor), एश्वर्या राय (Aishwarya Rai), विद्या बालन (Vidya Balan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)ने भी ऐसे रोल किए और उनकी फिल्में बहुत पसंद की गईं। तो चलिए जानें कि किस एक्ट्रेस ने किन फिल्मों में तवायफ बन कर लोगों के दिलों को जीता था।
-
करीना कपूर ने 2004 में आई फिल्म ‘चमेली’ में वेश्या का किरदार निभाया था। ये फिल्म भले ही बहुत अच्छा बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर सकी, लेकिन के करीना के चमेली किरदार को बहुत पसंद किया गया था। इसके आलवा करीना ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म तलाश में वेश्या का रोल किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/"> लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी</a> )
-
रानी मुखर्जी ‘लागा चुनरी में दाग’ फिल्म के अलावा ‘सांवरिया’ में वेश्या का किरदार निभाया था। दोनों ही फिल्मों के रानी के किरदार को बहुत सराहा गया था।
-
माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘देवदास’ हिट रही थी और इसमें चंद्रमुखी का किरदार निभाकर उन्होंने लोगों के दिल में अपनी जगह फिक्स कर ली थी। शादी के बाद की गई इस फिल्म में माधुरी ने बेहतरीन अभिनय किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/these-tv-actors-are-look-alike-of-famous-bollywood-stars/1500179/"> बॉलीवुड स्टार्स की कॉपी हैं ये टीवी एक्टर्स, हूबहू मिलती है शकल, कोई भी खा जाए धोखा</a> )
-
फिल्मों में तवायफ के रोल की बात हो और मीना कुमारी की फिल्म पाकिजा का जिक्र न हो ये नहीं हो सकता। मीना कुमारी की ये आखिरी फिल्म थी और इस फिल्म में उनका किरदार लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है।
-
फिल्म पाकिजा के बाद उमराव जान दूसरी ऐसी फिल्म रही जो आज भी लोगों के जेहन में बनी हुई है। रेखा इस फिल्म में तवायफ बनी थीं। हालंकि रेखा ने मुकदर का सिकंदर में भी तवायफ का शानदार किरदार निभाया था, लेकिन उमराव जान मील का पत्थर बन चुकी है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-dimple-kapadia-to-nana-patekar-rakhi-gulzar-these-actresses-leave-their-husband-without-taking-divorce/1717342/">राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से राखी और गुलजार तक, बिना तलाक ही अलग हो गई थीं ये हस्तियां</a> )
-
एश्वर्या राय ने उमराव जान के रिमेक में तवायफ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थे। फिल्म भले नहीं चली लेकिन ऐश का किरदार लोगों ने पसंद किया था।
-
विद्या बालन फिल्म बेगम जान एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उन्होंने बहुत ही शानदार रोल किया था। (All Photos: Social Media)