-
एक समय ऐसा था जब रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की खबरें मीडिया की सुर्खियों में रहा करती थीं। सालों बाद भी समय नहीं बदला और आज भी लोग रेखा-अमिताभ के बारे में जानने को उतने ही उत्साहित रहते हैं। अमिताभ बच्चन के लिए रेखा ने तो बहुत बार अपनी फीलिंग्स बताई हैं, लेकिन जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बारे में वह बहुत कम बोलती हैं। एक इंटरव्यू में रेखा ने जया के लिए अपने मन की बात कही थी। तो चलिए जानें कि रेखा ने जया के लिए क्या कुछ कहा था और अब रेखा और जया बच्चन के बीच कैसे संबंध हैं।
-
सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि अमिताभ बच्चन से मिलने से पहले वह उन्हें केवल जया बच्चन के पति के रूप में ही पहचानती थी, लेकिन 'दीवार' हिट होने के बाद जब वह उनसे मिली तो उन्हें देखती रह गईं।
-
रेखा और अमिताभ ने पहली बार फिल्म दो अनजाने में काम किया था। तब पहली बार वह अमिताभ को देख कर अपने डॉयलाग्स ही भूल गईं थीं।
-
-
टॉक शो में में सिमी ने रेखा और जया बच्चन के रिश्ते के बारे में जब पूछा तो रेखा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जया कोई बेचारी और इन्सिक्योर हैं।
-
रेखा के इस जवाब पर सिमी ने कहा था कि, हां एक महिला तभी सुरक्षित महसूस करती है जब आदमी उसे सुरक्षित महसूस कराता है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rekha-said-look-at-a-crazy-woman-for-a-married-man-look-at-me/1692834/"> जब रेखा ने कहा – शादीशुदा आदमी के लिए पागल औरत को देखना है, तो मुझे देखिए</a> )
-
रेखा ने कहा था कि भगवान का शुक्र है कि जया बच्चन भी यह महसूस करती है। जब भी हम मिलते हैं, वह बहुत अच्छे से मिलती हैं। (All Photos: Social Media)
-
यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी’ में भी इस बात का जिक्र है कि जया बच्चन की जब शादी नहीं हुई थी और रेखा भी मुंबई में नई थीं तब दोनों ही एक साथ एक ही फ्लैट में रहा करती थीं।
-
