-
रेखा साड़ी में ही फैशन के इतने तरीके निकाल लेती हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। कभी साड़ी पर कुर्ता तो कभी साड़ी पर सलवार पहनकर रेखा ने नए फैशन ट्रेंड कायम कर दिए थे। रेखा कांजीवरम क्वीन कही जाती हैं और इस साड़ी को अलग अंदाज देने के लिए रेखा ने ब्लाउज का स्टाइल भी चेज कर दिया था।
-
कांजीवरम या बनारसी साड़ी के साथ अमूनम डीप नेक वाले ब्लाउज पहने जाते हैं, लेकिन रेखा ने बंद गले का ब्लाउज पहन कर इसे नया टेस्ट दे दिया।
-
रेखा ने जब पहली बार कांजीवरम साड़ी के साथ फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज पहने तो उनका ये स्टाइल इतना हिट हुआ कि अब ये ट्रेंडिंग फैशन बन गया है।
-
कांजीवरम में हिट होने के बाद रेखा ने मुकेश अंबानी के घर में हुई शादी में बनारसी साड़ी के साथ भी फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज पहने थे।
-
व्हाइट साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज वह भी फुल स्लीव पहने का डेयरिंग स्टेजप रेखा ही उठा सकती हैं।
-
रेखा ने अपनी इस कांजीवरम साड़ी के ब्लाउज के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया वह बेहद खास था। उन्होंने साड़ी के पल्ले की तरह ब्लाउज में भी शेडिंग यूज की थी।
-
साड़ी में ग्लैमर लाने के लिए रेखा ने साड़ी के ब्लाउज की डिटेलिंग पर काम किया है। लांग स्लीव्स वाले इस बनारसी ब्लाउज को साड़ी के पल्ले से मैच किया गया है।
-
Photos: Social Media