-
आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया के कप्तान से लेकर मायानगरी की शिल्पा शेट्टी जैसे तमाम रईस सेलिब्रिटी भी यूज्ड कार खरीदते हैं। यूज्ड कार खरीदने के पीछे कुछ फायदे होते हैं। दरअसल नई के मुकाबले पुरानी सुपर लग्जरी गाड़ियां सस्ते में मिल जाती हैं। उदाहरण के तौर पर पुरानी बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी नई के मुकाबले लगभग 1 करोड़ रुपए सस्ते में मिल जाती है। साथ ही यूज्ड लग्जरी कारों पर लेस डेप्रिसियेशन होता है। यूज्ड कार्स पर लगभग 8 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल जाती है। तो आइए जानते हैं किस सेलिब्रिटी के पास कौन सी यूज्ड कार है।
-
विराट कोहली के पास सफेद रंग की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है। कई बार वह अपनी इस कार के साथ दिख चुके हैं। (Photo: @Viratkohlifan/instagram)
-
युवराज सिंह के पास भी सेकंड हैंड Lamborghini Murcielago LP640-4 है। युवराज सिंह ने ये फोटो अपने सोशल अकाउंट से शेयर की थी। (Photo: @yuvrajsingh/fb)
-
शिल्पा शेट्टी ने भी हाल ही में यूज्ड Range Rover Long खरीदी है। (Photo Source: BBT)
-
भारतीय हॉकी टीम के सबसे युवा कप्तान रह चुके सरदार सिंह के पास यूज्ड रेंज रोवर बीटी है। (Photo: @sardarsingh/fb)
-
मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के पास यूज्ड Audi R8 है। (Photo: @yyhsofficial/instagram)
-
हाल ही में योगी आदित्यनाथ पर विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आने वालीं मशहूर रैपर हार्ड कौर के पास यूज्ड Ferrari 458 Italia है।(Photo: BBT)
-
अपने रैप से म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले रैपर बादशाह ने हाल ही में यूज्ड Rolls Royce Wraith खरीदी है। (Photo: @badshah/instagram)