-

तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी प्राकृतिक सुंदरता उनके द्वारा अपनाए गए नेचुरल ब्यूटी केयर टिप्स की वजह से है। तापसी फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सूरमा की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह एक हॉकी प्लेयर का किरदार निभा रही हैं। आइए, जानते हैं कि तापसी पन्नू अपने स्किन का ख्याल कैसे रखती हैं।
-
तापसी पन्नू बताती हैं कि वो चेहरे पर किसी भी तरह का फेस पैक नहीं लगाती हैं। उनके पास कोई फेस पैक या घरेलू नुस्खा नहीं है। उनका मानना है कि खूप पानी पीने और पर्याप्त नींद लेने से आपके चेहरे पर उसका असर दिखाई पड़ता है।
-
तापसी के मुताबिक आपकी डाइट का भी आपके फेस पर काफी असर पड़ता है। उनके मुताबिक त्वचा में निखार बनाए रखने के लिए आपको तले-भुने खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए। इसके अलावा पौष्टिक आहार और ज्यादा मात्रा में पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए।
-
तापसी चेहरे के लिए फ्रूट्स के इस्तेमाल को बेहतर मानती हैं। उनका कहना है कि हेल्दी स्किन के लिए आपको ढेर सारे फ्रूट्स और खूब पानी का सेवन करना चाहिए। फ्रूट्स को आप चाहें तो खाएं या फिर उसे चेहरे पर लगाएं। दोनों ही तरीकों से स्किन की सेहत को लाभ ही पहुंचता है।
-
चेहरे के पोर्स बंद करने के लिए तापसी गुलाब जल के इस्तेमाल की सलाह देती हैं। उनका कहना है कि पोर्स को बंद करने के लिए लोग टोनर का इस्तेमाल करते हैं जो स्किन के लिए सही नहीं है। इसके लिए आप नेचुरल गुलाबजल लगा सकते हैं।
-
शूटिंग की वजह से तापसी को काफी मेकअप करना पड़ता है। ऐसे में स्किन को मेकअप के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए वह एक खास तरीके से मेकअप उतारती हैं। वह कॉटन बाल को नारियल तेल में डुबोकर उससे अपना मेकअप उतारती हैं। इससे उनका चेहरा ऑयली हो जाता है, जिसे वह फेसवॉश की मदद से साफ कर लेती हैं।