-
यहां आपको ऐसी छह एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो तलाकशुशदा से शादी की हैं और खास बात ये है कि दो एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनका अफेयर कभी एक ही हीरो संग था। तो चलिए जानें किन-किन एक्ट्रेसेस ने किससे शादी की।
-
करिश्मा कपूर कभी अभिषेक बच्चन से शादी करने वाली थीं, दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन रिश्ता टूट गया। तब करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। संजय पहले से तलाकशुदा थे। हालांकि, करिश्मा संग भी उनका रिश्ता चल नहीं सका था।
-
रानी मुखर्जी ने भी तलाकशुदा डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की है। कभी रानी मुखर्जी का नाम अभिषेक बच्चन से भी जुड़ा था।
-
करीना कपूर और शाहीद कपूर के बीच अफेयर किसी से छुपा नहीं था, लेकिन एक समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद करीना ने तलकाशुदा सैफ अली खान से शादी की थी।
-
शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का अफेयर कभी अक्षय कुमार संग था। रवीना ने सगाई तक अक्षय कुमार से कर ली थी, लेकिन अक्षय तब तक शिल्पा को भी डेटिंग करने लगे थे। इससे रवीना ने सगाई तोड़ दी। शिल्पा संग भी अक्षय का रिश्ता टूट गया था।
-
शिल्पा शेट्टी अक्षय से अलग होने के बाद बिजनेसमैन राज कुंदा से शादी कर ली थीं। राज भी तलाकशुदा थे।
-
रवीना टंडन ने भी अक्षय से रिश्ता तोड़ने के बाद अनिल थंडानी से शादी कर ली।
-
विद्या बालन ने भी पहले से तलाकशुदा सिद्धार्थ राय कपूर से शादी की है। Photos: Social Media
