-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) और सलमान खान (Salman Khan) वैसे तो कई फिल्मों में नजर आए थे, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों ने छह साल तक साथ काम नहीं किया था। इन छह साल में उन्हें कई फिल्म ऑफर हुई थीं, लेकिन दोनों ने एक दूसरे के साथ काम न करने की कसम खा ली थी।
-
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि सलमान और वह दोनों ही एक दूसरे को देखते ही काटने को दौड़ते थे।
-
सलमान और रवीना के पिता एक-दूसरे के गहरे दोस्त थे, लेकिन इन दो स्टार के बीच फाइट इतनी होती थी कि कई बार डायरेक्टर भी परेशान हो जाते थे।
-
रवीना ने बताया था दोनों में बहुत कुछ समनता थी, लेकिन दोनों में कभी पटरी नहीं खाती थीं। हर बात पर वह झगड़ा करते थे।
-
सलमान के साथ रवीना ने अपनी फिल्म फूल और पत्थर की थी और इस फिल्म में दोनों के इतने झगड़े हुए कि दोनों ने साथ काम न करने की कसम खा लिया था।
-
हालांकि, इस कमस के छह साल बाद दोनों फिर से फिल्म हालांकि की थी और उनकी ये फिल्म थी अंदाज अपना-अपना।
-
रवीना ने बताया कि इस फिल्म में भी उनकी लड़ाई कम नहीं हुई थीं। हालांकि, इसके बाद 1999 में हम साथ-साथ हैं फिल्म में भी रवीना को सलमान संग ऑफ मिला था लेकिन रवीना ने इंकार कर दिया था। Photos: Social Media
