-

बॉलीवुड के महानायक ‘बिग बी’ यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के साथ कभी राजनीति के गलियारे में भी उतर आए थे। हालांकि, राजनीति में आना उन्होंने खुद का एक गलत फैसला मना था, लेकिन वह जब तक राजनीति में रहे कुछ एक ऐसे काम किए जो आज भी याद किए जाते हैं। इसी क्रम में एक काम बिग बी ने राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के नियम में बदलाव का भी किया था। यह बदलाव बकायदा संसद में पारित किया गया था। क्या था ये राष्ट्रपति भवन का नियम और इस नियम में बदलाव की जरूर क्यों पड़ी, आइए आपको बताते हैं।
-
अमिताभ बच्चन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-amitabh-bachchan-relationship-know-about-dharmendra-hema-malini-son-bonding-with-abhishek-bachchan-wife-aishwarya-rai/1710213/"> अमिताभ की बहू ने साथ काम करने से कर दिया था मना, ऐश्वर्या संग अब ऐसे हैं सनी देओल के संबंध</a> )
-
अमिताभ बच्चन यूपी के पूर्व सीएम हेमवंती नंदन बहुगुणा के विरुद्ध ये चुनाव लड़े थे और करीब पौने दो लाख वोटो से जीते थे। जबकि उस वक्त हेमवंती नंदन को हराना आसान नहीं था।
-
अमिताभ राजनीति में खुद को फिट नहीं कर पाए और अलग हो गए। एक बार राजकोट में वह शबाना आज़मी के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान शबाना ने बिग बी से एक सवाल किया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/director-gave-more-money-to-amitabh-bachchan-rajkumar-was-furious-and-kept-such-demand/1709181/"> डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को दिये ज्यादा पैसे तो भड़क गए थे राजकुमार, कर दी थी ऐसी डिमांड</a> )
-
शबाना ने पूछा था कि क्या एमपी रहते हुए उन्होंने कोई चीज़ बदली या कोई नया कानून लेकर आए? तब बिग बी ने एक रोचक किस्सा सुनाया था। अमिताभ ने बताया कि वो एक बार राष्ट्रपति भवन में डिनर करने गए थे।
-
डिनर के लिए जब वह टेबल पर बैठे तो सामने लगी प्लेट पर उनकी नज़र गई। उस प्लेट पर राष्ट्रीय प्रतीक यानी अशोक स्तंभ बना हुआ था। ये बात उन्हें पसंद नहीं आई।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sachin-tendulkar-had-felt-shame-in-front-of-amitabh-bachchan-because-of-his-son-arjun-tendulkar/1709405/ "> जब बेटे के कारण सचिन तेंदुलकर को अमिताभ बच्चन के सामने होना पड़ा था शर्मिंदा </a> )
-
बाद में संसद में अमिताभ ने राष्ट्रपति भवन में डिनर प्लेट से जुड़ी बात रखी थी। उन्होंने बताया था कि खाने की प्लेट पर राष्ट्रीय प्रतीक का होना, उसका अपमान करने जैसा था। अमिताभ की बात से सभी सहमत हुए और कुछ ही दिन बाद एक कानून पारित हुआ, जिसमें ये कहा गया कि खाने की प्लेटों पर राष्ट्रीय प्रतीक नहीं होगा।(All Photos: Social Media)